भगवान श्री पशुपतिनाथ का नेपाल कीगण्डकी नदी के जल से होगा अभिषेक

खबर नेशन / Khabar Nation  

स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली के 9 वरिष्ठ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशाल गंगाजली कलश यात्रा (शिव बारात) का आयोजन कर दोपहर 12 बजे नेपाल की गण्डकी नदी के भरे जल से पंचमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथजी का अभिषेक किया जायेगा। शाम को मंदिर में 5 लाख ज्योत जलाई जायेगी।
श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि विशाल गंगाजली कलश यात्रा में शिव बारात, नेपाल के पंरम्परगत पन्चेबाजा के साथ 18 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे माता मंदिर प्लेटिनम प्लाजा से प्रारंभ होकर सेकेण्ड स्टॉप, 1250, 5 न. स्टॉप, बोर्ड ऑफिस चौराहा, ज्योति टॉकिज, चेतक ब्रिज, गौतम नगर होते हुए दोपहर 12 बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रागंण पहुंचेगी जहां गण्डकी नदी के भरे जल से पंचमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथजी का अभिषेक किया जायेगा। समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा प्रारंभ होकर सांय 4 बजे समापन होगा। समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश राना, श्रीमति लक्ष्मी बेल्वासे, महामंत्री धनश्याम बेल्वासे, कार्यालय मंत्री तुलसीराम श्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डे, श्रीराम पाण्डे, प्रबंधक रामू शर्मा, शारदाप्रसाद बस्याल, श्रीमती माया पाण्डे, संगठन मंत्री चोपप्रसाद पाण्डे, श्रीमती निर्मला क्षेत्री ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 18 फरवरी एवं 19 फरवरी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करने एवं प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।
दिल्ली के 9 वरिष्ठ चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं
श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिल्ली से आये विभिन्न विशेषज्ञ 9 डाक्टरो की टीम अपनी सेवाए देंगे।  
स्वास्थ्य शिविर में डा. बिरेन्द्र कुमार, केन्सर रोग बिशिषज्ञ डा. सन्दीप कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्नेह लता सहित अन्य डॉक्टर रहेंगे। इस दौरान BP, Suger, BMI, ECG, PFT, BDM, All clinical Examination  होगा। स्वास्थ्य शिविर का दिल्ली के बालाजी एक्सन मेडीकल ईनीस्टीच्युट के सहयोग व लक्ष्मण प्रसाद पाण्डे केयर फ़र क्युर दिल्ली के संयोजन और आयोजन समाज के स्वास्थ्य संयोजक डा. नारायण भुसाल कर रहे है।

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment