मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ प्रचारक स्व. श्री गोपाल येवतीकर की स्मृति में पौध-रोपण किया

खबर नेशन / Khabar Nation 

आँवला, करंज और टिकोमा के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ प्रचारक स्व. गोपाल येवतीकर की स्मृति में स्मार्ट सिटी उद्यान में पौध-रोपण किया। पौध-रोपण से पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन पहुँच कर स्व. श्री येवतीकर की पार्थिव देह पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पौध-रोपण में वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल सक्सेना साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने करंज, आँवला और टिकोमा के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ वन विभाग से आज सेवानिवृत्त हो रहे जयदीप सिंह चौहान भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान 42 हजार किलोमीटर से अधिक वृक्षा-रोपण यात्रा मोटर साइकिल से पूर्ण की है। उन्हें जर्मनी के हैंबर्ग विश्वविद्यालय में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है। पौध-रोपण में सुश्री मीना सिंह चौहान, सर्वश्री अनुभव सिंह चौहान, रणजीत सिंह चौहान और अंजनी सिंह चौहान भी शामिल हुए।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment