स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
कटनी : मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
कटनी (02 अक्टूबर)- शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरविंद सिंह के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों एवं स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय स्टाफ के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों द्वारा कमरों, खेल परिसर, गांधी गार्डन एवं महाविद्यालय के आस-पास की साफ सफाई की गई तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद सिंह द्वारा स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर विद्यार्थियों को अपने अपने घरों के आस पास सफाई रखने के साथ पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने एवं नारो के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ. सुनीता सिंह, ऋषभ त्रिपाठी, श्री कृष्णपाल सिंह, सौरभ सिंह, पवन दुबे, अनुराग सोनी, कैश अंसारी तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य, रासेयो स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थिति रहे।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश