आंगनबाड़ी हुई कूड़ाघर में तब्दील, एक बारिश में ही सड़कें गायब

नरेला में आतंक का राज, विकास के नाम पर फर्जी बोर्ड लगाकर झूठा
श्रेय लूट रहे हैं विश्वास सारंग: डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान

यात्रा तीसरे दिन क्षेत्र के वार्ड 39, 40 और 41 में निकली

भोपाल,  जुलाई 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व मे नरेला विधानसभा क्षेत्र में नरेला के भाजपा विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के संरक्षण में चल रही मतदाता सूची में हेर फेर, दादागीरी, गुण्डागर्दी, अड़ी बाजी, जमीनों पर अवैध अतिक्रमण, जुआं सट्टा और अवैध शराब की कालाबाजारी, भ्रष्टाचार, घोटालों के खिलाफ निकाली जा ही कांग्रेस की नरेला बचाओ परिवर्तन यात्रा आज अपने पड़ाव के तीसरे दिन भी जारी रही। सैकड़ों कांग्रेसजन रोज डॉ. चौहान के साथ यात्रा में चल रहे हैं और यात्रा को क्षेत्र की जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने यात्रा के दौरान अपनी बात रखते हुये कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर फर्जी बोर्ड लगाकर केवल झूठा श्रेय लूटने की राजनीति यहां के स्थानीय विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा की जा रही है। भोपाल नगर निगम की महापौर और विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पार्षद श्री सारंग की कठपुतली बन उनके इशारे पर नाच रहे हैं।
डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि नरेला क्षेत्र का हर वर्ग परेशानियों से जूझ रहा है। क्षेत्र में सड़कों के नाम पर गड्डे, नाली के नाम पर नालों, बिजली के नाम पर बत्ती गुल रहने और पानी के नाम पर केवल नलों की टोटिंया अपने विकास की दुर्दशा पर आंसू बहा रही हैं। विकास हुआ तो सिर्फ सट्टा, अड़ीबाजी,गुंडागर्दी और आतंक का ।यहां की महापौर और भाजपा के  पार्षदों को जनता से कोई लेना देना नहीं। महापौर तो पूरी तरह से गुमशुदा हैं।
यात्रा के दौरान नवीन नगर स्थित शासकीय आंगनबाड़ी में मिट्टी और गंदगी का अंबार दिखाई दिया। जहां बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए बच्चों को मिट्टी के ढेर से होकर गुजरना पड़ता है। मंत्री और स्थानीय भाजपा पार्षद के बोर्ड हर गली कूचे में लगे हैं, लेकिन सड़क और नालियां गायब हैं। जो सड़के बनी, उनमे भारी भ्रष्टाचार हुआ, घटिया निर्माण के चलते एक बारिश में सड़के उखड़ गईं। मंडी क्षेत्र का ब्रिज अब तक न बनने से हज़ारों लोगों को रोज परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी का अंबार है। नियमित साफ सफाई नहीं होती। बच्चों के खेलने के लिए कोई खेल मैदान और पार्क नहीं है। चुनाव के बाद से मंत्री और भाजपा पार्षद यहां झांकने भी नहीं आते।
डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि मंत्री सारंग अपने राजनीतिक विरोधियों को झूठे केस में फंसाकर प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आव्हान किया आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाथ थामें और कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, हम विश्वास दिलाते हैं कि क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का समाधान होगा और आतंक का खात्मा होगा। इसके पूर्व वार्ड 41 स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा मे मत्था टेककर डॉ. चौहान ने यात्रा की शुरुआत की। वार्ड 40,30 और 41 के विभिन्न इलाकों से होते हुए यात्रा का समापन बाग उमराव दूल्हा में हुआ। यात्रा में अशरफ खान, अलीमुद्दीन बिल्ले, शावर खान, मतीन खान, विजय मिश्रा, महमूद खान, नवाब खान, अलमास अली, हुमैर खान, मनीष लाडगे सहित सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल थे।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment