एलिवेटेड कॉरिडोर के मामले में कोई प्रगति नहीं हुई

खबरनेशन/Khabarnation

मास्टर प्लान क्रियान्वयन समिति की बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने कई मुद्दे उठाए 

इंदौर। शहर के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर के मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है, जबकि यह शहर की महत्वपूर्ण आवश्यकता है. स्मार्ट सिटी की बैठक में लोक सभा स्पीकर ने भी यह मुद्दा उठाया था. 
यह बात सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल ने मास्टर प्लान क्रियान्वयन समिति की बैठक में कही. आपने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था हॉकर्स ज़ोन के बारे में प्रावधानों के बारे में अगली बैठक में प्रगति प्रस्तुत करें। यह रोजगार व समाज दोनो की आवश्यकता है।
रोड चौड़े हो गये, डिवाइडर भी बन गये, पैदल पार करने हेतु कहीं भी एसकेलेटर आधारित फुट ओवर ब्रिज नही है यह भी अगली बैठक में रखें।
शहर में पार्किंग की अत्यधिक समस्या है जिसके निवारण हेतु सभी क्षेत्रों में भूमि ढूंढ कर मल्टी लेवल पार्किंग विकसित करने की योजना भी अगली बैठक में रखी जावे।
गत मास्टर प्लान में दर्शायी मुख्य सड़कें आधी अधूरी है या शुरू भी नही हुईं हैं अतः उनकी भौतिक स्थल पर मार्किंग की जावे नही तो भविष्य में स्थान ही नही बचेगा।
MR 6 जहां दर्शायी हैं वहां समाजवाद नगर तत्समय स्वीकृत है व बसा हुआ है, उसके पास ही अन्य भूमि उपलब्ध है अतः स्थान परिवर्तन करें जिससे चंदन नगर से महू नाका तक महत्वपूर्ण मार्ग बन सकेगा।

नदी शुद्धिकरण की दिशा में सांसद प्रतिनिधि द्वारा नाला टेपिंग की स्थिति पूछने पर जानकारी दी गई कि सवा साल में नाला टेपिंग व नदी मार्ग पर प्रस्तावित एसटीपी से उल्लेखनीय उपलब्धि देखने को मिलेगी।

सांसद प्रतिनिधि द्वारा मेडिकल हब का मुद्दा भी उठाया गया कि प्राधिकरण ने उस पर शून्य प्रयास किए जबकि अन्तरष्ट्रीय स्तर पर विदेशों से चिकित्सा हेतु लोग भारत आते हैं जिसपर प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी ने कहा कि उनको भूमि महंगी पड़ती है तब मैंने कहा कि दीर्धकालीन किश्तों या अन्य लाभ उपलब्ध कराने चाहिए जिससे नगर में महत्वपूर्ण प्रगति होगी व विश्वस्तरीय चिकित्सा भी मिलेगी।
उद्योग क्षेत्रों के बारे में प्लान 2021में दर्शाए उद्योग क्षेत्रों की विकास योजना बनाने पर भी जोर दिया जो कि वर्तमान में बहुत बड़ी आवश्यकता को हल कर सकेगा।    

Share:


Related Articles


Leave a Comment