जन आशीर्वाद यात्रा सितंबर माह में

एक विचार Aug 21, 2023

बूथ पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट लाना ठाकरे जी के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि : हितानन्द जी

खबर नेशन/ Khabar Nation

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से शक्ति केंद्र की कार्यशाला और बूथ समिति का सम्मेलन आयोजित होंगे। जिसमें बूथ समिति के 22 करणीय कार्य विशेषकर 15 चुनावी कार्य के संबंध में सामूहिक बैठकर विचार करें और जो काम शेष रह गए हो उन कामों के बारे में तय करते हुए उन को संपादित करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश संगठन के शिल्पी श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती जन्माष्टमी पर हर बूथ पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम पश्चात बूथ टोली की बैठक करें और बूथ में 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट प्राप्त करने की दिशा में कार्ययोजना पर चर्चा करें। श्री हितानंद जी ने कहा कि बूथ पर 51 प्रतिशत ज्यादा वोट लाना ही हमारी ओर से ठाकरे जी के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने विशेष सदस्यता अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान से 18 साल से 23 साल के बीच के नव मतदाता, हितग्राही महिला मतदाता सहित अन्य वर्गों को जोड़ने के लिए पार्टी द्वारा विशेष सदस्यता अभियान मिस कॉल नंबर 7000230230 जारी किया गया है। जिसका शुभारंभ आज कार्यसमिति बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह जी ने किया है। पार्टी के इस अभियान में पदाधिकारी के साथ ही हर जनप्रतिनिधि को भी जुटना है। श्री हितानंद जी के कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन होगा।

जन आशीर्वाद यात्रा सितंबर माह में

उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हर चुनाव के पहले जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन पार्टी के द्वारा किया जाता है। इस बार भी यह आयोजन हो रहा है,इसकी विस्तृत सूचना रूपरेखा आपको प्राप्त होगी। यह उत्साहपूर्ण वातावरण में हो। साज सज्जा और कार्यकर्ता, हितग्राही, मतदाताओं से जनता को इस यात्रा में सहभागी बनाने की पूरी योजना बनाएं। जहां जो साधन संसाधन जुटाने हैं उसके बारे में योजना बने। यह यात्रा समाज में प्रभावी कैसे बने, इसकी पूरी योजना बनाएं। हर बैठक में इसकी चर्चा भी करें। यात्रा की दृष्टि से व्यवस्थाएं,कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के संबंध में जो सूचनाएं आएगी उसे तत्काल पूरी करें।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment