सनातन धर्म के सर्वश्रेष्ठ पर्व ‘छठ पूजा’ त्योहार के कारण मध्यप्रदेष में निर्वाचन 11.23 को आगे बढ़ाने के लिए भोजपुरी भाषी विकास संघ का ज्ञापन

एक विचार Oct 18, 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भोजपुरी भाषी विकास संघ के सचिव श्री गंगासागर यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेष और बिहार के सनातन धर्म के लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्व ‘छठ पूजा’ है जो आज विष्व विख्यात है और दुनिया के प्रत्येक देष में मनाया जाता है। व्रत के बारे में उन्होंने अवगत कराया कि 17 तारीख को प्रातः से नहाय खाय प्रारंभ होता है जिसे सामान्य भाषा में उपवास रखने वाले लोगों के शरीर व मन की शुद्धिकरण के रूप में देखा जाता है। 18 तारीख को खरना मनाया जाता है जिसमें उपवास रखने वाले लोग दिन भर उपवास कर सांयकाल विषेष भोजन करते हैं। 19 तारीख से निर्जला उपवास प्रारंभ होगा और उसी दिन सांय काल नदी-तालाब की घाट पर जाकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा। आगले दिन 20 तारीख को पुनः प्रातः नदी-तालाब के घाट पर जाकर उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।

मध्यप्रदेष के निर्वाचन पदाधिकारी से भेंट कर छठ पूजा की शुद्धता और उपवास के कड़े नियमों के कारण निसंदेह निर्वाचन की संख्या प्रभावित होगी क्योंकि केवल भोपाल में ही लगभग 3 लाख लोग निवास करते हैं जो छठ पूजा में सम्मिलित होते हैं। ज्ञापन देकर ‘छठ पूजा’ त्योहार के कारण मध्यप्रदेष में निर्वाचन तिथि 17 नवम्बर, 2023 को आगे बढ़ाकर 20 नवम्बर, 2023 के बाद किये जाने का आग्रह किया गया।

प्रतिनिधि मण्डल में श्री अंजनी सिंह, श्री डी.एस. शुक्ला, श्री विनय शुक्ला और श्री गणेष सिंह, राजेन्द्र राय, श्रीमती खुषबू सिंह तथा रेखा पटेल आदि लोग उपस्थि थे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment