विकास पर भारी सनातन

एक विचार Sep 17, 2023

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए इसका शिकार होने से 

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्य प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली विकास परियोजना राजनीतिक हवस का शिकार हो गई । आगामी विधानसभा चुनाव में यह विकास परियोजना एक अहम मुद्दा हो सकती थी, लेकिन वोटो के गणित के चलते सनातन मुद्दे का शिकार हो गई । वोटो के इस गणित में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए । मोदी प्रदेश की राजनीति में एक सकारात्मक मुद्दा भाजपा को दे सकते थे ।

गौरतलब है कि हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर चौथी बार आए थे। मोदी सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ की पेट्रोलियम रिफाइनरी की आधारशिला रखने आए थे। इस मौके पर उन्होंने लगभग डेढ़ लाख करोड़ की 10 औद्योगिक परियोजनाओं को स्थापित करने की भी घोषणा की। नर्मदापुरम्में नवकरणीय ऊर्जा जोन, इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क और 6 शहरों शाजापुर, गुना, मंदसौर, आगर-मालवा, नर्मदापुरम् और मक्सी में नये औद्योगिक केन्द्र विकसित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत को विश्व की टॉप 3 अर्थ-व्यवस्था में लाना हमारा लक्ष्य है जिसकी ओर हम तेजी से बढ़ रहे हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने में मध्यप्रदेश की बड़ी भूमिका होगी। बीना रिफाइनरी से 1200 किलो टन प्रतिवर्ष एथिलीन और प्रोपिलीन का उत्पादन किया जाएगा। जो कपड़ा पैकेजिंग और फार्मा सेक्टर के मुख्य घटक के तौर पर जाना जाता है। इस परियोजना से प्रदेश के चार लाख युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। यह रिफायनरी पेट्रोलियम के डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को बढ़ावा देगा और देश की आर्थिक स्थिति को भी सुद्रण करेगा । 

इतनी बड़ी परियोजना की आधारशिला रखने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सनातन मुद्दे और इंडिया गठबंधन की आलोचना पर ही मुख्य तौर पर केंद्रित रहा। 

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के आम कार्यकर्ता के बीच चर्चा का केंद्र बीना रिफाइनरी परियोजना नहीं बन पाई । जो इस बात की ओर संकेत कर रही है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की हालत खस्ता है और इससे निकलने का एकमात्र रास्ता वोटों का ध्रुवीकरण है । जिसमें हाल ही में इंडिया के घटक दल के सदस्य उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन मुद्दे पर दिया गया बयान आग में घी का काम कर सकता है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment