इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की 42वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

साँची री-ब्रांड होकर टॉप ऑफ द माइंड उभरेगा
वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ 54 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया

Khabar Nation

इन्दौर

 

इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर का 42वां वार्षिक साधारण सभा का सम्मेलन नगर के गुरू अमरदास हॉल में सम्पन्न हुआ। वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए दुग्ध संघ के प्राधिकारी अधिकारी व संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने उद्बोधन देते हुए कहा कि इंदौर दुग्ध संघ लगातार अपने व्यवसाय में लगातार वृद्धि कर रहा है। वर्ष 2024-25 में 707.34 करोड़ वार्षिक टर्नओवर रहा। जिसमें दुग्ध संघ को 20 करोड़ 54 लाख 27 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया। दुग्ध संघ का कार्य क्षेत्र 9 जिलों में संचालित है।  वर्ष 2024-25 में 1523 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के द्वारा 2.93 लाख किलो ग्राम प्रति दिन संकलित किया गया। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने वार्षिक उद्बोधन में वर्ष 2025-26 में संघ द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों के बारे में भी बताया गया। इस वर्ष 550 नवीन दुग्ध सहकारी समितियों का गठन एवं 250 का अकार्यरत दुग्ध समितियों को पुर्नगठित करने के अलावा 240 समितियों को सुदृढ़ीकरण करने और कुल 2323 समितियों से 4.11 लाख किलो ग्राम प्रति दिन दुध संकलन का लक्ष्य रखा गया है। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने दुग्ध समितियों के सदस्यों से कहा कि यह वर्ष हम अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मना रहे है। अगले 5 वर्षों में हमने 20 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विश्व में 30 प्रतिशत‍ दुग्ध उत्पादन भारत करता है, जिसमें मध्यप्रदेश अग्रणी भूमिका में है।

                दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलवीर शर्मा ने साधारण सभा में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष मनाते हुए 13 अप्रैल से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और इंदौर दुग्ध संघ के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत दुग्ध संघ प्रबंधन एवं संचालन प्रारंभ किया गया है। अब इसे नया रूप देते हुए साँची को री ब्रांडिंग कर टॉप ऑफ द माइंड करने की योजना बनाई है। जल्द ही साँची अपने नए उत्पादों के साथ फिर से बाजार में उतरेगा। दुग्ध के सीईओ श्री शर्मा ने प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक साधारण सभा की सूची रखी। इस सूची पर सदस्यों से सर्वानुमति से अनुमोदन प्राप्त किया।

                वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर प्रबंधकारिणी के डॉ. बिल्सन डाबर, संयुक्त संचालक, पशुपालन एव डेयरी विभाग इंदौर संभाग इंदौर श्री बीएल मकवाना, संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर संभाग श्रीमती नीलम नीनामा, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा, वित्त विभाग इंदौर संभाग श्री दिनेश पटेल, अध्यक्ष प्रबंध समिति सदस्य श्रीमती सपना विष्णु पटेल, प्रबंध समिति सदस्य एवं एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रतिनिधि डॉ. शुभांकर नन्दा उपस्थित थे। इसके साथ ही दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल, श्री उमराव सिंह मौर्य एवं पूर्व संचालकगण भी उपस्थित रहे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment