बैंकों में लंबित प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत कर ऋण वितरित करायें : एसीएस श्री गुप्ता

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा

Khabar Nation

भोपाल

अपर मुख्य सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्‌योग श्री के.सी. गुप्ता ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंकों में लंबित प्रकरणों को यथाशीघ्र स्वीकृत कर ऋण वितरण कराया जाए। अस्वीकृत प्रकरणों की पुनः समीक्षा की जाए तथा छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण प्रकरण अस्वीकृत नहीं किये जाएं।

बैठक में निर्णय लिया गया की सेवा पखवाड़ा के अवसर पर 26 एवं 29 सितम्बर 2025 को प्रदेश के सभी बैंक शाखाओं में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जाए। इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के हितग्राहियों को आमंत्रित कर स्वीकृत ऋणों का वितरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय, भोपाल में कुटीर एवं ग्रामोद्‌योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के 19 बैंकों के राज्य समन्वयकों ‌द्वारा भाग लिया गया।

बैठक के दौरान आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प श्री मदन विभीषण नागरगोजे, कन्वेनर एसएलबीसी श्री धीरज गोयल, डीजीएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री प्रमोद मिश्रा, राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना श्री सुजीत घोष, उप संचालक हथकरघा एवं हस्तशिल्प श्री एम के बांगडे, सहायक संचालक हाथकरघा एवं हस्तशिल्प श्री संजय श्रीवास्तव, श्री मुनेश गव्हाडे, श्री क्षितिज महेंद एवं श्रीमती कृति चौधरी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लंबित ऋण आवेदनों के स्वीकृति संबंधी समीक्षा की गई।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment