कमलनाथ तो कलकत्ता के हैं हमारे मुख्यमंत्री तो आपके संसदीय क्षेत्र के हैं : रामपाल सिंह

राजनीति Oct 08, 2020

भाजपा मंडल सांचेत में दिग्गज नेताओं की मंडल अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक आयोजित
  प्रभुराम को कब तक कांग्रेस में छोड़ते अकेला : रामेश्वर शर्मा

अमित सोनी खबर नेशन Khabar Nation
रायसेन,
  जिले के ग्राम सांचेत कस्बे में आज सांची विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंडलम अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं प्रमोट स्पीकर रामेश्वर शर्मा, सांची विधानसभा उप चुनाव प्रभारी रामपाल सिंह राजपूत, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, एवं सांची विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि देवकिशन शर्मा, राकेश शर्मा, आदित्य जीतू शर्मा, राजेन्द्र राज मीणा, आईटी सेल प्रभारी जगदीश अहिरवार सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।
 वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रमोट स्पीकर एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा कि प्रभुराम जी परिचय देते हुए बता रहे थे कि सांची विधानसभा से बिलखिरिया के बाद शर्मा जी का विधानसभा क्षेत्र आता है। वहीं दूसरी तरफ टंडन जी की विधानसभा का क्षेत्र आता है तीसरी तरफ भोजपुर विधानसभा जो कि सुरेंद्र पटवा जी का क्षेत्र आता है और संसदीय क्षेत्र तो रमाकांत भार्गव सांसद तो है। और सिलवानी जो की चौथी विधानसभा है वह क्षेत्र रामपाल जी का आता है तो हम ऐसे प्रभु राम को कैसे अकेला छोड़ सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे प्रभु राम की कोई कीमत नहीं समझते थे आज वह भी पछता रहे हैं इसलिए हमने हमारे प्रभु राम को अपने पास बुला लिया है। कब तक इनको कांग्रेस के पास अकेला छोड़ देते। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों तुम्हारे नेता तो केरल में गौ माता की हत्या तक कर देते हैं जहां हमारे क्षेत्र में गाय को गौ माता की पूजा की जाती है और अचानक बिजली बंद होने के कारण श्री शर्मा बोले की यह दिग्गी राजा का क्षेत्र नहीं है जो कि ज्यादा देर तक बिजली चली जाए अगर ज्यादा देर तक चली जाएगी तो अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा, यह शिवराज सिंह का क्षेत्र है। यहां जनता की सुनवाई होती है इसलिए यहां जनता ही सर्वोपरि है और हम राष्ट्र को ही सर्वोपरि मानते हैं। इसी बीच पूर्व मंत्री व सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि कमलनाथ तो कलकत्ता के हैं हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो आपके संसदीय क्षेत्र के ही हैं आप खुद अंदाजा लगाइए कि 15 सालों में आज जो विकास हुआ है वह शिवराज सिंह ने ही किया है। कमलनाथ की सरकार जो कि 15 महीने चली जनता त्रस्त हो गई थी लाडली के पैसे नहीं मिल रहे थे कन्या विवाह के लोगों को सामान नहीं मिल रहा था, दर-दर की ठोकरें खाने को किसान भटक रहा था झूठे वादे करके उन्होंने सरकार तो बनाई लेकिन वह सरकार नहीं चल पाई। हमारे प्रभुराम जब कमलनाथ के पास पहुंचते तो कहते थे लाइन में खड़े हो जाओ उनके पास समय नहीं होता था इनकी बात सुनने। आज इन्होंने जो पार्टी छोड़ी है यह सिर्फ विकास के लिए ही छोड़ी, अगर आपको अपने क्षेत्र का विकास कराना है तो प्रभुराम को जिताना ही होगा और वापस मंत्री बनाकर आपके सामने उपस्थित होंगे। आज हम ऐसे प्रभु राम आपके पास सौप रहे हैं जो सिर्फ विकास की ही बात करता है इसके अलावा कुछ नहीं कहता। इसलिए आने वाले समय में आपको ही मेहनत करके अधिक से अधिक बहुमतों से भारतीय जनता पार्टी को विजय बना कर पुनः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बनाना है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment