जब राहुल गांधी से झूठ बोला भारत जोड़ो यात्रा के पदयात्री ने और राहुल मुस्कुरा दिए
खबर नेशन / Khabar Nation
पूर्व मुख्यमंत्री ओमेन चांडी के पुत्र चांडी ओमेन चल रहे हैं नंगे पैर
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमेन चांडी के पुत्र भारत जोड़ो यात्रा में नंगे पैर चल रहे हैं। जब इस बात का कारण जानने को लेकर राहुल गांधी ने चांडी ओमेन से सवाल किया तो ग़लत जबाब सुनकर राहुल मुस्कुरा उठे और हौंसला बड़ा बैठे। चांडी ओमेन यात्रा के शुरुआती दौर में चार पांच किलोमीटर बाद ही अपने जूते चप्पल त्याग बैठे। उन्होंने यह कदम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष सचिन राव के कहने पर उठाया था। सचिन राव भी नंगे पैर चल रहे हैं। चांडी ओमेन का कहना है कि जूते चप्पल पहनकर चलने से उन्हें दिक्कत हो रही थी तब सचिन राव ने कहा कि नंगे पैर चले एनर्जी बढ़ेगी। असल वजह है कि दोनों ने ही राहुल गांधी की इतनी लंबी पदयात्रा का साहस देखकर यह कदम उनके सम्मान में उठा लिया।
जब इस बात की जानकारी राहुल गांधी को लगी तो उन्होंने चांडी ओमेन से इसका कारण पूछा। चांडी ओमेन कह बैठे कि नंगे पैर चलने से एनर्जी बढ़ती है। ज़बाब सुनकर राहुल मुस्कुरा उठे और हौंसला बढ़ाते हुए कह बैठे कि ठीक है चलो।
जब चांडी से पूछा कि आप समृद्ध परिवार से हैं फिर यह संघर्ष क्यों तो उन्होंने कहा कि मैं पैदा भले ही समृद्ध परिवार में हुआ हूं लेकिन हूं आम आदमी ही । और जब राहुल गांधी जैसा व्यक्तित्व आम आदमी बनकर पदयात्रा कर रहे हैं तब तो मेरा योगदान बहुत ही छोटा है।
दक्षिण भारतीय आस्था का उदाहरण
लगता है कि चांडी ओमेन और सचिन राव राजनीति में दक्षिण भारतीय आस्था की तर्ज का पालन कर रहे हैं। दक्षिण भारत में फिल्म अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के राजनीति में आने के बाद समर्थकों द्वारा जान देने के उदाहरण सामने आए हैं।इसे अपने नेता के प्रति आस्था के तौर पर माना जाता है।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999