प्रदेश अध्यक्ष इंडियन फ्लाइंग एकेडेमी का करेंगे उदघाटन

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 25 को खजुराहो प्रवास पर
प्रदेश अध्यक्ष इंडियन फ्लाइंग एकेडेमी का करेंगे उदघाटन, पांचवे हेलीकॉप्टर्स एंड स्माल एयरक्राफ्ट समिट 2023 के आयोजन में होंगे शामिल एवं कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
खबर नेशन/ Khabar Nation
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 25 जुलाई को खजुराहो प्रवास पर रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा प्रातः 10.45 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो में इंडियन फ्लाइंग एकेडमी एवं फ्लायोला एविएशन एकेडेमी का उदघाटन करेंगे। प्रातः 11.30 बजे होटल रमाडा के गौतम ऋषि कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार, पवनहंस और एफआईसीसीआई द्वारा आयोजित पांचवे हेलीकॉप्टर्स एंड स्मॉल एयरक्राफ्ट्स’ समिट 2023 के आयोजन में शामिल होंगे। श्री शर्मा दोपहर 1 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो के मेला ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात श्री शर्मा खजुराहो में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999