मेट्रो एम डी छवि भारद्वाज करेंगी सात शहरों के स्मार्ट सिटी घोटाले की जांच

मामला राजनीतिक हड़कंप प्रशासनिक गलियारों में

घबराए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी

गौरव चतुर्वेदी /खबर नेशन/Khabar Nation

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एम डी छवि भारद्वाज की अध्यक्षता में प्रदेश के सात शहरों में चल रही स्मार्ट सिटी परियोजना में घोटाले की जांच करेंगी। सरकार हाई पावर कमेटी सदस्यों के आदेश शीघ्र जारी करने जा रही है । सूत्रों के अनुसार छवि भारद्वाज की नियुक्ति की संभावना जानकर प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। सरकार के इस कदम से मध्यप्रदेश के की वरिष्ठ अधिकारी सांसत में आ गए हैं। गौरतलब है कि छवि भारद्वाज सख्त प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जानी जाती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी परियोजना में घोटाले में जानकारी 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2020 तक की जानकारी संग्रहित की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में शिकायत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच का आदेश दिया है। ये सारे टेंडर तत्कालीन कमलनाथ सरकार के दौरान किये गए थे।

7 बड़े शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City) के करोड़ों रुपये के काम में धांधली की जांच की जाएगी। 2019 में हुए टेंडर  में धांधली की शिकायत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच का आदेश दिया है। ये सारे टेंडर तत्कालीन कमलनाथ सरकार के दौरान किये गए थे।

सीएम शिवराज सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी थी। इसमें करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स में बड़े पैमाने पर धांधली की जानकारी सामने आई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई थी। उसके बाद सरकार एक्शन में आयी।

कमलनाथ सरकार में हुए टेंडर की जांच

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के ठेकों की जांच कराने का ऐलान किया है। भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के समय बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने की बात भी स्वीकारी थी। अपनों को उपकृत करने के लिए कांग्रेस सरकार में मनमर्जी से ठेके दिए गए हैं और करोड़ों रुपए की बर्बादी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एक्शन होगा।

PWD मंत्री ने उठाया था मुद्दा

प्रदेश के 7 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम और सागर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों के निर्माण कार्य चल रहे हैं।इन निर्माण कार्यों को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने भी सवाल खड़े किए। अब मुख्यमंत्री की फटकार के बाद सरकार एक्शन मोड पर नजर आ रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment