रेमडेसिवर इंजेक्शन अस्पताल मांग रहे बीस जिला प्रशासन दे रहा पांच डॉक्टर बता रहा तीन


कोरोना पेशेंट मरेगा नहीं तो क्या जिएगा

बिरला अस्पताल के डॉक्टर के वायरल ऑडियो से खुलासा

अमन मिश्रा / ख़बर नेशन / Khabar Nation

जिला प्रशासन द्वारा रेमडिसिवर इंजेक्शन का इंतजाम हाथ में लेने के बावजूद हालात गड़बड़ाए हुए हैं ।अस्पताल रेमडिसिवर के बीस इंजेक्शन  मांग रहे हैं । जिला प्रशासन  पांच दे रहा है और मरीजों के परिजनों को डॉक्टर तीन इंजेक्शन मिलना बता रहे हैं । ऐसे हालात में कोरोना पेशेंट मरेगा नहीं तो क्या जिएगा । इंदौर के बिरला अस्पताल के डॉक्टर और कोरोना मरीज के परिजनों के बीच हुई बातचीत के वायरल ऑडियो से हालात का खुलासा हो रहा है । बातचीत से पता चला कि इसके बावजूद भी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों के कहने पर मरीज को इंजेक्शन लगाया जा रहा ना कि मरीज की आवश्यकता को देखकर

 

पत्रकार--- नमस्कार सर बिरला हॉस्पिटल से बात कर रहे हैं । 

अस्पताल प्रबंधन---- जी बोल रहे हैं । 

नमस्कार सर अमन मिश्रा निवेदन कर रहा था इंदौर से । मेरा निवेदन था आपके यहां अंकित अवस्थी पेशेंट एडमिट हैं, जनरल वार्ड में तो उन्हें 3 रेमडिसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी आप सहयोग प्रदान करें । 

अस्पताल प्रबंधन----- सर मेरे पास रेमडिसिविर आए ही नहीं है । मात्र 3 आए हैं । आप कलेक्टर साहब से निवेदन कीजिए कि आप बिरला हॉस्पिटल में रेमिडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं । मेरे पास 15 पेशेंट है मैं सबको लगवा दूँगा ।

पत्रकार---- तो आपके यहां भी रेमडिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे ? आपके यहां अभी भी दिक्कत बनी हुई है ?

अस्पताल प्रबंधन---- मेरे पास 15 पेशेंट है और मुझे 1 या 2 दे रहे तो मैं किसको लगवाऊं । मेरे पास कलेक्टर ऑफिस से सीधे फोन आ रहे हैं, कि उसको लगवाओ किसी का फोन आ जाता है उसको लगवाओ ।

पत्रकार----- हाँ कहीं ना कहीं आपको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ?

अस्पताल प्रबंधन----- कलेक्टर ऑफिस वाले मुझे यह बोलते हैं कि आप पेशेंट को बोल दो कि हमारे पास रखे हुए और हम लगवा देंगे । जिस पर मैंने बोला यह जूते मुझे को नहीं खाना है ।

पत्रकार----- अच्छा कलेक्टर ऑफिस से आपको ऐसा बोला जा रहा है कि पेशेंट को बोल दो हमारे पास इंजेक्शन है ?

अस्पताल प्रबंधन---- मेरे पास इंजेक्शन नहीं है, आप मेरा पूरा मेडिकल चैक कर सकते हो । मैंने बोला कि यह जूते मुझे को नहीं खाना है, कि पेशेंट के साथ कुछ क्रिटिकल हो जाए। इन केस अगर कुछ हो जाता है तो वह हॉस्पिटल पर हावी हो जाएगा । तुम्हारे पास रखे हुए हैं और तुमने लगवाए नहीं पेशेंट बोलेगा कि स्टेटमेंट में आपने खुद ने दिया था मेरे को ।

पत्रकार---- सही है ऐसे में आप की गुडविल खत्म हो सकती है ? 

अस्पताल प्रबंधन---- मैंने मना कर दिया ।यह स्टेटमेंट में पेशेंट को नहीं दूंगा कि मेरे पास रखे हैं और मैं लगवा दूँगा । मेरे पास नहीं है मेरे पास कल कलेक्टर से प्रोवाइड होंगे ।उसके बाद में उसमें सोच सकता हूं कि क्या करना है मुझको ।

पत्रकार---- अच्छा तो कल आपको उपलब्ध होंगे और आपको जरूरत कितने की रहती है ? 

अस्पताल प्रबंधन--- मुझे 20 इंजेक्शन रोज की जरूरत है । 

पत्रकार---- तो आपको अभी उपलब्ध कितने हो रहे हैं सर ? 

अस्पताल प्रबंधन--- 2 से 3 इंजेक्शन ही मिलते हैं ।

पत्रकार--- तब इस स्थिति में आप मरीजों को कैसे मैनेज करते हैं ? 

अस्पताल प्रबंधन---  मैं खुद भी वही सोच रहा हूं आप जिसको लंग्स इंफेक्शन ज्यादा है, उसको प्रोवाइड करवाते हैं क्या करें हम भी । मेरे हॉस्पिटल में 15 मरीज हैं तो मेरे लिए सभी एक समान है कम से कम छोटे हॉस्पिटलों को 10 इंजेक्शन उपलब्ध करें जिससे हम व्यवस्था सुचारू कर सकें ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment