जन आशीर्वाद यात्राः पार्टी के वरिष्ठ नेतागण 16 सितंबर को इन यात्राओं में शामिल होंगे

खबर नेशन/ Khabar Nation

यात्रा क्रमांक-1ः- भारतीय जनता पार्टी की विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा 16 सितंबर को कटनी के मुड़वारा से प्रारंभ होगी। उसके उपरांत यात्रा गोल बाजार, गनियारी, गुलवारा, बिलहरी, देवगांव, हरदुआ, सुगरहा, शाहनगर, टिकरिया, पवई, सिमरा, मोहन्द्रा, गुनौर, पगरा, पुरैना, अमानगंज, द्वारी, तारा होते हुए पन्ना पहुंचेगी। यात्रा में असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंता बिसवा सरमा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं यात्रा प्रभारी व सांसद श्री गणेश सिंह शामिल रहेंगे।

यात्रा क्रमांकः-2-  महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद 16 सितंबर को छिंदवाड़ा के गांगीवाड़ा से प्रारंभ होगी। उसके उपरांत यात्रा सारना, सिगौड़ी, अमरवाड़ा, सुरला खापा, हर्रई होते हुए गोटेगांव में पहुंचेगी। यात्रा में असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंता बिसवा सरमा, केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं यात्रा प्रभारी व सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह शामिल रहेंगे।

यात्रा क्रमांकः-3-  इंदौर संभाग की यात्रा 16 सितंबर की सुबह झाबुआ से प्रारंभ होगी। उसके उपरांत यात्रा अंतरवेलिया चौराहा, मेघनगर, थांदला, खवासा, बामनिया बस स्टैंड, पेटलावद पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, यात्रा प्रभारी व सांसद श्री शंकर लालवानी शामिल रहेंगे।

यात्रा क्रमांकः-4-  मालवा क्षेत्र की यात्रा 16 सितंबर की सुबह सीहोर के मैना से प्रारंभ होकर आष्ठा, अलीपुर, किलेरमा, बेदार्खेडी, कोटरी, आमलहा, जवाखेडी जोड़, भीलखड़ी जोड़, खोखरी, जताखेड़ा, गुडभेला, सीहोर, बरखेडी, बिलकिशगंज होते हुए भैरूंदा पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी, यात्रा प्रभारी श्री बंशीलाल गुर्जर शामिल रहेंगी।

यात्रा क्रमांकः-5-  ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा 16 सितंबर को अशोकनगर के तारवाले हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी। उसके उपरांत यात्रा मढ़ी, मयापुर, खजुरिया, भदोरा, रतनपुर, सिमरोद, पचोरा, भौरा, धाननखेड़ी, सूजाखेड़ी होते हुए गुना शहर में प्रवेश करेगी। यात्रा में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता श्री रविशंकर प्रसाद, वरिष्ठ नेता श्री जयभान सिंह पवैया, श्री प्रभात झा एवं यात्रा प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत शामिल रहेंगे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment