मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीम, करंज और कदम्ब के पौधे रोपे

भोपाल : मंगलवार, जुलाई 11, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, करंज और कदम्ब के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर हृदय संबंधी गंभीर बीमारी के सफल इलाज के आभार स्वरूप श्री शिव नारायण सिंह ने पौधरोपण किया। श्री शिव नारायण सिंह को पेसमेकर की आवश्यकता थी। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से उन्हें बंसल अस्पताल भोपाल में 2022 में पेसमेकर लगवाया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री अर्शराज सिंह खनूजा ने अपने जन्मदिवस पर और श्री अजय मालवीय व श्रीमती चंद्रा मालवीय ने अपनी विवाह वर्षगांठ पर पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सत्य साईं सेवा समिति के सदस्यों ने भी पौधे लगाए।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999