छोटे उद्योगों को बढावा देने  का काम कर रहे प्रधानमंत्री श्री मोदी-पीयूष गोयल’

खबरनेशन / Khabarnation

’व्यापारियों से संवाद में बोले केंद्रीय मंत्री’

इंदौर 19 नवंबर, 2018/देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश के एमीसेमी सेक्टर और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कार्य प्रधानमंत्री श्री मोदी जी कर रहे है। श्री मोदी देश की अर्थव्यवस्था को लेकर हमेशा सजग रहते है, उस अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कृषि के बाद अगर कोई स्तम्भ बन सकता है, तो वो है मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर। उसमे लघु व माध्यम उद्योगों का सबसे बड़ा योगदान रहता है। 

इंदौर प्रदेश की औद्योगिक नगरी है, इसलिए ये बात और भी महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश का बिजनेस सेंटर इंदौर है, इसलिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की यह सौगात यहाँ के उद्योगों तक पहुँचना चाहिए कि केंद्र की भाजपा सरकार और मोदी जी उद्योगों बढ़ावा व प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लघु व मंझोले उद्योग के लिए हैंडहोल्डिंग की आवश्यकता है। उसी को ध्यान में रखते हुए ये घोषणाएं की गई हैं। यह बात आज सुबह होटल दिव्य पैलेस में व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रमुख व्यापारी संगठनों से संवाद में केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कही।

उन्होंने कहा कि साढ़े 6 करोड़ यूनिट है जो पूरे देश मे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अंतर्गत आती है। और कृषि के बाद में साढ़े बारह करोड़ रोजगार इसके तहत जनरेट होते है। और इसका जीडीपी में टोटल कॉन्ट्रिब्यूशन जो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का टोटल है उसका 25 प्रतिशत जीडीपी में कॉन्ट्रिब्यूशन है। और उसमे से एमएसएमई सेक्टर का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 70 þ कॉन्ट्रिब्यूशन हैं। हम यह मानकर चलते है कि जो हमारे मिसिंग लिंक है। आजादी के बाद हमारी कृषि आधारित व्यवस्था थी, लेकिन जैसे जैसे आर्थिक विकास हुआ, तब हमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की और बढ़ना चाहिए था, उस तरह का फोकस अभी तक किसी सरकारों में नहीं दिखा। 

इस क्षेत्र को कही न कही पूरी तरह से उसके सहयोग व समर्थन के लिए जिस तरह का फोकस्ड अप्रोच सरकार का होना चाहिए था, वो नहीं रहा। केंद्र सरकार ने साढ़े चार साल में कई महत्वपूर्ण इनिसिएटिव लिए हैं । उन इनिसिएटिव के साथ जो घोषणाएं की गई है उन्हें इंटिग्रेड करके देखे तो देश की अर्थव्यवस्था में एक बड़ा परिवर्तन इस क्षेत्र के तहत आएगा। 

श्री गोयल ने कहा कि सबसे पहली बात ये है कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने कहा है कि टेक्नोलॉजी के द्वारा देश से भ्रष्टाचार को दूर करना है, सर्विस डिलीवरी को इम्प्रूव करना है, टैक्स कलेक्शन को मजबूत करना है, और सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुँचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्ग टेक्नोलॉजी है। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में दिखता है। इंफ्रास्ट्रक्चर को टेक्नोलॉजी से जोड़कर मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर के पार्ट्स उद्योगिक घराने, बैंक, पर्चेसिंग सिस्टम को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करना चाहिए। यदि उससे समाज के लोगों, इंटरमिडेडिज को जोड़ा नहीं तो उसका फायदा इस तरह से नहीं आएगा। यदि हमने फिक्स अकॉउंटेबली करके एफिशियंसी लेकर एक ट्रांसपरेन्सी करप्शन फ्री इको सिस्टम बिजनेस करने के प्रयास है। यह दीवाली गिफ्ट के रुप में सरकार ने घोषणा की है। उससे पूरे देश मे महत्वपूर्ण बदलाव एमएसएमई सेक्टर मे आने वाले है।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा और सैयद जफर इस्लाम जी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में बड़ौदा सांसद श्रीमती रंजना भट्ट, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, व्यापारी प्रकोष्ठ नगर संयोजक निर्मल वर्मा, प्रदेश सहसंयोजक रमेश गोदवानी, सुनील गुप्ता, चिरंजीलाल स्वामी, मनीष बिशनी, पंकज खंडेलवाल, नितिन अग्रवाल, राजू छाबड़ा, कमल बुडाना, सुरेश परियानी, सुशुभ गर्ग, नितेश सोनी, नवीन जैन, उमेश गुप्ता, राजू छाबड़ा, नितिन अग्रवाल, मनीष बिसानी, विजय माहेश्वरी सहित व्यापारी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल इंदौर

इंदौर 19 नवम्बर,2018/भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने बताया कि कल 20 नवम्बर को केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज इंदौर पधार रहे है। वे यहां पहुंचकर दोपहर 1 बजे होटल रेडीसन में पत्रकार-वार्ता करेंगी। तत्पश्चात दोपहर 3.30 बजे लाभ मंडपम् अभय खेल प्रशाल में क्षेत्र कं्र 3 के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन मेंं भाग लेंगी। 

 

क्षेत्र क्रं. 5 को भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ दिलाया : महेन्द्र हार्डिया

इन्दौर 19 नवम्बर,2018/पिछले 15 वर्षो में प्रदेश भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे विकास के कीर्तिमान स्थापित किये । हमारे क्षेत्र को इन योजनाओं का सबसे अधिक लाभ दिलाया है । क्षेत्र की जनता ने महेन्द्र हार्डिया से कहा कि पहली बार मध्यप्रदेश मे पहली बार किसी विधायक ने बेरवा समाज को उसका बेरवा द्वार बना कर दिया। 

यह जानकारी क्षेत्र क्रं. 5 के भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया के चुनाव संचालक होलासराय सोनी और राजेश उदावत कार्यालय प्रभारी पप्पी शर्मा ने दी । उन्होनें बताया भाजपा के विधान सभा क्षेत्र क्रं. 5 से प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया ने वार्ड क्र. 46 में जनसम्पर्क के दौरान कही । वे सुबह पार्षद प्रेम जारवाल वार्ड संयोजक नाना टटवाड़े वार्ड पालक सुभाष धोलपुरे, राजु भाटी के साथ जन सम्पर्क कर रहे थे । संत बालीनाथ द्वार से इस जनसम्पर्क की शुरूआत हुई । इस दौरान सैकड़ो स्थानों पर हार्डिया का भव्य स्वागत हुआ और आरती उतारी गई । इस अवसर पर जितेन्द्र धवन, मनोज बंसीवाल, हरीश जीनवाल, दिनेश गोड़वाल, सुभाष सुनहरे, विजय शेरोकें, लोकेन्द्र रघुवंशी, लोकेश जाटवा, रेखा खांडेकर, राजेन्द्र वर्मा, मुकेश पाटील, महेन्द्र यादव, शालिनी खंडारे, सागर यादव, कैलाश शुक्ला, ऋषि आनंद, भंवरलाल बिल्लौरे, सोनू दुबरिया, योगेश ठाकुर, ओम ख्ांडारे, राकेश ललावत, दिनेश रानीवाल, हरीश जीनवाल, सुभाष धालपुरे साथ थे ।

दोपहर बाद हार्डिया ने वार्ड क्रं. 45 पार्षद सूरज केरो और संयोजक दिनेश यादव पालक राकेश केरो राजेश स्वामी, रमन केरो के साथ जनसम्पर्क किया । इस अवसर पर हार्डिया ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश नागरिकों को सड़क ड्रेनेज और पेय जल योजना का लाभ मिल रहा है जो भाजपा सरकार की देन है । लाला का बगीचा, कालका माता मंदिर से शुरू हुआ यह जनसम्पर्क हरिजन कालोनी में समाप्त हुआ ।

इस मौके पर सविता अख्ांड, अजीत रघुवंशी, विजय सरोके, लक्ष्मण कंलोजें जीतू रोजड़े, जितेन्द्र कपूर, कमलजीत सिंह, प्रीतम त्रिवेदी, ओमप्रकाश बद्रीनारायण, अशोक पांडुरग, आशा मेहरड़े, मनीष मरमट, मुन्ना उॅंटवाला, एस पी मरमट, जानी वर्मा, ऋषि चौधरी, करण चौहान, बब्लु कुशवाह, विशाल पाटिल, मुन्ना बुदेंला, सरदास सिंह भूरसिंह, महेश किशोर सिंह, रणजीत भगतसिंह, सुनील कुशवाह, आकाश कैलाश, जितेन्द्र गुलाबसिंह, मनीष सेन साथ थे । 

वार्ड 45 में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभान्वित सैकड़ो तीर्थ यात्रियों ने महेन्द्र हार्डिया का स्वागत किया । तीन यात्रियों ने केदारनाथ बद्रीनाथ की यात्रा की थी । इसी प्रकार वार्ड 46 में गंभीर रोग से बिमार हुए जिन लोगों की मदद एवं चिकित्सा सुविधा महेन्द्र हार्डिया ने दिलाई थी उन लोगों ने भी स्वागत किया । 20 नवम्बर मंगलवार को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया वार्ड क्रं. 50 में पार्षद सुनीता सोलंकी संयोजक कपिल पांडे के साथ जनसम्पर्क करेगीं ।  इसकी शुरूआत वैभव नगर, संचार नगर से होगी ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment