भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ विभिन्न मंडलों में करेंगे टिफिन बैठकें

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ करेगा मंडलों में टिफिन बैठकें

भाजपा प्रदेश संगठन ने ली चुनाव प्रबंधन टोलियों की वन-टू-वन बैठक

 खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में वन-टू-वन बैठकों का दौर चला। प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने चुनाव प्रबंधन टोलियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी। इसके तहत झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ को विभिन्न मंडलों में टिफिन बैठकें करना है। भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले विषयों के निर्धारण को लेकर झुग्गी झोपड़ी के प्रभावी एवं प्रमुख नागरिकों से संवाद स्थापित करने के लिए कहा गया है। प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप झुग्गी बस्तियों में भारतीय जनता पार्टी का 10% वोट शेयर बढ़ाने के लिए चलो बस्ती की ओर अभियान के तहत संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ. राजकुमार मालवीय ने जानकारी दी कि प्रत्येक जिले में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के सम्मेलन किए जाएंगे। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संभाग स्तर पर भी सम्मेलन करने की तैयारियों में भी जुट गया है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment