भाजपा अजा मोर्चा की पुस्तक का हुआ विमोचन

सादर प्रकाशनार्थ...
गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन/ Khabar Nation
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, मध्यप्रदेश द्वारा संकलित "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अनुसूचित जाति के लिए किए गए अकल्पनीय कार्य" पुस्तक का विमोचन भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रादेशिक कार्यालय भोपाल में आज केन्द्रीय मंत्री एवं म.प्र. के विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा एवं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस पुस्तिका के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं का विस्तृत विवरण जन जन तक पहुंचाने का कार्य मोर्चा द्वारा किया जाएगा।
विमोचन के अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने कहा की केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों ने अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु बहुत सारी योजनाएं चलाई है एवं उनका क्रियान्वयन भी निचले स्तर तक हो रहा है किंतु योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई बार ऐसे हितग्राही जिन्हें जानकारी का अभाव रहता है उन तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता, इस पुस्तक के माध्यम से उन जैसे जरूरतमंद व्यक्तियों को सभी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से मिल पाएगी।
साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग की लगभग सभी जातियों के महापुरुषों का जीवन परिचय का संकलन भी इस पुस्तिका में किया गया है एवं भारतीय जनता पार्टी का विस्तृत इतिहास एवं पार्टी के महापुरुषों की जानकारी भी इस पुस्तिका के माध्यम से नवीन कार्यकर्ताओं एवं जन जन तक पहुंचे ऐसी व्यवस्था की गई है । उक्त जानकारी मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री अमर पेंढारकर द्वारा प्रदान की गई।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999