बहुजन समाज पार्टी नेता रहे भगवान बड़ोले अपने दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

पूर्व मंत्री सचिन यादव ने श्री कमलनाथ के समक्ष उनके
निवास पर दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
भोपाल, जुलाई 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के समक्ष आज पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेता भगवान बड़ोले ने अपने दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। श्री कमलनाथ ने सभी को कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।
श्री कमलनाथ और श्री सचिन यादव ने इन सभी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों से बसपा के लिए कार्य कर रहे इन सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
विधायक श्री सचिन यादव ने बताया कि बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी भगवान बड़ोले, बसपा के कसरावद विधानसभा के अध्यक्ष मिथुन बगलाना, बसपा के विधानसभा कसरावद के कोषाध्यक्ष रामप्रसाद गांगले, बसपा के पीपलगोन के नगर अध्यक्ष अमजद खॉन, कसरावद विधानसभा के व्ही.व्ही.एफ. रितेष गांगले, बसपा के कसरावद सेक्टर अध्यक्षद्वय चिंताराम करोलिया, राहुल चौहान और अन्य पदाधिकारियों में हरीश कुमरावत, दिनेश नागराज, जगदीश गांगले, सुधीर भालसे, अशोक कनाडे, आलम खॉन, दिलीप कोचले, नजीर शाह, कमल खेड़े, गोविन्द करोलिया, देवराम गांगले, सुखदेव बागलाना, विजय पगारे, गणेश कोचले, पंडू डाबर, लछीराम सिसोदिया, भगवान सिंह वास्कले, अर्जुन टेलर, सचिन गोयल, राहुल चोखारे और मिथुन कनेले ने आज भोपाल में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999