द ब्लैक स्क्रीन्स': स्टार्टअप परिचय

मनोरंजन May 30, 2023

खबर नेशन / Khabar Nation  

 

आज भारत में स्टार्टअप कल्चर की धूम है हर दिन नए स्टार्टअप आ रहे हैं, कुछ स्टार्टअप किसी बड़ी समस्या का समाधान करते हैं तो वहीं कुछ स्टार्टअप आपके समय और पैसे को बचाते हैं।

ऐसा ही एक नया स्टार्टअप है 'द ब्लैक स्क्रीन्स' (The Blank Screens) जो अपने बुकटेनमेंट मार्केटप्लेस

(Booktainment Marketplace) के माध्यम से लेखकों और मनोरंजन जगत (entertainment industry) की एक बड़ी समस्या का समाधान ले कर आया है। बुकटेनमेंट एक स्टोरी और स्क्रिप्ट मार्केटप्लेस' (Stories & Script Marketplace) है जो लेखकों और मनोरंजन जगत के बीच की खाई को पाटता है और स्टोरीटेलर्स को अपनी कहानी को फिल्म और वेब सीरीज के लिए बेचने के लिए एक सशक्तमाध्यम देता है।

आपको बता दें कि कंपनी का दृष्टिकोण कहानीकारों, लेखकों को सशक्त बनाना है और इसमें स्टार्टअप को सफलता तभी हासिल होगी जब लेखक अपनी रचनाओं से कमाई कर सकें। तभी लेखक अपनी साहित्यिक यात्रा का आनंद उठा सकेगा। बुकटेनमेंट इन रचनात्मक व्यक्तियों के उत्थान के महत्त्व को समझता है, इसलिए उन्हें अपनी कहानी को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों, श्रोताओं तक पहुंचने के लिए मंच प्रदान कर रहा है। इसके लिए उन्हें एक कंटेंट मार्केटप्लेस उपलब्ध करवाया गया है ताकि लेखकों, प्रकाशकों और पटकथा लेखकों को प्रोड्यूसर / ओटीटी प्लेटफार्मों / प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो से जुड़ने का मौका मिले।

भारतीय साहित्य जगह में लेखकों को अपने उनके रचनात्मक कार्यों से पैसा कमाने में कई तरह की चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में BOOKTAINMENT इन तमाम बाधाओं को दूर करते हुए बहुत बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इस प्लेटफार्म पर लेखक अपनी कहानियों के फिल्म और वेब सीरीज के अधिकार बेच कर जहाँ आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकते हैं वहीं अपनी कहानी को एक विशाल दर्शकों, श्रोताओं के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं। साहित्य और मनोरंजन को जोड़ने वाला यह मंच बुकटेनमेंट लेखकों के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन और पहचान हासिल करने के नए रास्ते खोलता है।

बुकटेनमेंट का कार्य

'द ब्लैक स्क्रीन्स' अपने बुकटेनमेंट पोर्टल के माध्यम से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और प्रकाशक, लेखक, व स्क्रिप्ट राइटर के बीच एक पुल का काम कर रहा है।

दरअसल प्रकाशक, लेखक, व स्क्रिप्ट राइटर एक विक्रेता के रूप में पोर्टल पर साइन अप करके स्वयं अपनी स्टोरी और स्क्रिप्ट को लिस्ट कर सकते हैं और अपनी रचनाओं, साहित्य और अन्य रचनात्मक सामग्री का लॉगलाइन व सिनॉप्सिस (सारांश) पोस्ट करके इस पर आधारित फिल्म और वेब सीरीज बनाने का अधिकार बेच सकते हैं।

ख़ास बात यह है कि पोर्टल पर लिस्ट करके लिए इनको कोई भी लिस्टिंग चार्ज नहीं देना है अर्थात अपनी स्टोरी और स्क्रिप्ट को पोर्टल पर पोस्ट करना पूरी तरह निःशुल्क है। यह पोर्टल सुनिश्चित करता है कि लेखकों, प्रकाशकों की कहानियों को दर्शकों का व्यापक, विस्तारित प्लेटफार्म मिले। इससे कई नए और सफल अवसर भी खुल रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर इन कहानी और स्क्रिप्ट को खरीदने के लिए निर्माता, ओटीटी प्लेटफॉर्म, प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो भी पोर्टल पर अच्छी संख्या में जोड़ चुके हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो, सुरेश प्रोडक्शंस, एमएक्स प्लेयर, वायाकॉम 18 स्टूडियो, पॉकेट फिल्म्स और स्टेज जैसे कई बड़ी और नामी कंपनियां भी BOOKTAINMENT प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं।

विभिन्न श्रेणियों और विषयों पर लिखी गई 1000 से अधिक कहानियों के संग्रह के साथ BOOKTAINMENT ने 1500 से अधिक लेखकों, 20 से ज्यादा प्रकाशकों और 50 से अधिक खरीदार (कंटेंट बायर्स) को पोर्टल पर जोड़ लिया है।

 सफलताएं

'द ब्लैक स्क्रीन्स' स्टार्टअप के शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर कहानियों को खरीदार मिलने शुरू हो गए हैं। अप्रैल २०२३ में गुजरात के एक डायरेक्टर दिशांत सोनी ने “घनश्याम शास्त्री” उपन्यास पर फिल्म बनाने का अधिकार खरीदा।

वहीं अब मई महीने में तीन किताबों की एक बल्क डील (Bulk Deal) हुई है जिसमें मुंबई के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने अक्टूबर 2023 में लॉन्च होने वाले अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज द्वारा प्रकाशित ३ उपन्यासों के अधिकार खरीदे हैं तीनों उपन्यास का कथानक महिला केन्द्रित है।

"उड़ जाएगा हंस अकेला" (अजय कुमार पांडे), "निसंग" (बिनय पाठक), "पुष्पी" बिनीत कुमार पर आधारित मिनी-वेब सीरीज को प्रोडक्शन हाउस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगले साल की शुरुआत में लांच किया जायेगा।

कम समय में हुई यह डील बताती है कि बुकटेनमेंट पोर्टल प्रतिभाशाली लेखकों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर आगे बढ़ रहा है। जाहिर है इससे लेखकों को ऑडियो विजुअल (फिल्म और वेब सीरीज) के माध्यम से ज्यादा दर्शकों के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा। बुकटेनमेंट दुनिया भर के दर्शकों के लिए इमर्सिव और मल्टी-डायमेंशनल कंटेंट प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म भी साबित हो रहा है।

जैसा कि बुकटेनमेंट का उद्देश्य है, वह कहानीकारों, लेखकों, रचनाकारों को आर्थिक मजबूती देने और साहित्यिक परिदृश्य को बेहतर के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्लेटफार्म लेखकों, प्रकाशकों और पटकथा लेखकों की रचनात्मकता और प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। साथ ही बुकटेनमेंट भारत में मनोरंजन उद्योग को छोटे शहरों के लेखकों का नया और ताज़ा कंटेंट उपलब्ध करवा रहा है।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment