नपा अध्यक्ष सुशीला ममार ने फिर समझा आम नागरिकों का दर्द  नाला निर्माण शुरू,युद्ध स्तर पर चल रहा कार्य

खबर नेशन / Khabar Nation

 करेली: नगरपालिका परिषद ने आम जनता से जुड़ी हर समस्या के लिए घर-घर जाकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए घर-घर सम्पर्क अभियान छेड़ दिया है यही नही शहर की वर्षो पुरानी नाला निर्माण की समस्या को हल कर तुरंत भूमिपूजन कर उसका कार्य भी शुरू कर दिया जिसकी आम जनता के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है बरमान चौराहे से बस स्टैंड तक बनने बाले नाला निर्माण से अब जलभराव की स्थिति नही रहेगी यहां की जनता वर्षो से मांग करती रहती लेकिन जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आम नागरिकों से वोट लेकर उन्हें धोखे में रखकर राजनीति करते रहे पहली बार नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष सुशीला ममार उपाध्यक्ष अनिता नेमा ओर उनकी टीम ने जो नाला निर्माण का ऐतिहासिक कार्य तत्काल कर दिया जिसकी चर्चा आम जनता कर रही है नाला पर राजनीति ,या साजिश वर्षो पुरानी नाला निर्माण की मांग को नगरपालिका अध्यक्ष सुशीला ममार ने आम जनता के दर्द को समझकर हल क्या किया सर्वदलीय राजनीति करने वालो को नागवार गुजरा जिस कारण कुछ लोग पर्दे के पीछे होकर नाला निर्माण में संशोधन करने के लिए पहले ज्ञापन अब धरना दे रहे कांग्रेस के कुछ नेता धरने पर कुछ दूसरी पार्टी के लोग भी हवा दे रहे है पहली बार वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है लेकिन पर्दे के पीछे से अब तो हर कोई बार करने पर तुला है जो भी हो नाला निर्माण कार्य अपनी गति से चल ही रहा है । नाला निर्माण से व्यापारियों को राहत इसी वर्ष हुई बरसात में बरमान चौराहे से बस स्टेण्ड के रोड के व्यापारियों की दुकानों में घरों में 6, 7 फीट तक पानी भरा जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ उसी समय नगर परिषद द्वारा पंपों के माध्यम से पानी निकाला गया संबंधित व्यापारियों से बरसात खत्म होते ही नाला बनवाने का वादा किया जिसे नपा अध्यक्ष श्रीमती ममार ने प्रमुखता से लेते हुए निर्माण कार्य शुरू कराए जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है नाला सीधा एवं पर्याप्त ढलान के साथ बने इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है|

 

लिखें और कमाएं                                                                           
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment