जबलपुर की वी साइन फाउंडेशन की पहल...

खबर नेशन / Khabar Nation

दीपावली पर लोकल मार्केट से की खरीददारी । दिया संदेश

जबलपुर: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के हर घर दीपावली अभियान को "वोकल फॉर लोकल" के माध्यम से "वी शाइन फाउंडेशन" ने आगे बढ़ाया। ‘वोकल फॉर लोकल' को आगे बढ़ाने के लिए "वी शाइन फाउंडेशन" के सदस्यों ने लोकल मार्केट से दीपावली के लिए दिया, बाती, फूल, फल, लक्ष्मी जी की मूर्ति आदि  खरीददारी की।

दीपावली पर गरीबों के घर भी रोशन हों और वे भी दीपावली की खुशियाँ मना सकें इस मूलभावना के साथ ,वी शाइन फाउंडेशन की अध्यक्षा वैशाली धारिया जी ने  सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

महामारी के दौरान देश की डगमगाती अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने के लिए 'वोकल फॉर लोकल' अर्थात देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदें और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। इससे लघु उद्योगों तथा कुटीर उद्योगों का विस्तार होगा। देश का पैसा बाहर न जाकर देश के विकास में काम आयेगा ।

वी शाइन फाउंडेशन के सदस्य शानू प्रधान, आकांक्षा सोनकुर, आस्था दीक्षित, विभा तिवारी, चेतना मुवेल, नमिता शर्मा, मीनाक्षी गोयल, लीलावती पोखरेल, अंजू  चोरसिया, डॉली खंडेलवाल, मीना खापर्डे, कृपा खरे, वंदना गैकवाड,रुचि जैसवाल, प्रीति पाटिल, कल्पना वासनिक, शिक्षा पौराणिक, स्मिता सावरिक, गीता खोबरागड़े, नीलम विश्वकर्मा, सुशीला बामने, सुजाता भगत, सलूजा पटेल, उषा तोमर, नेहा जी, मनजीत लड़ी, रखी चचौंदिया, अलका तिवारी, अनीता सुमन, यामिनी चतुर्वेदी, भारती अशोक, ईशा सिद्धकी आदि का सहयोग रहा।

 

लिखें और कमाएं                                                                           
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment