राजनीतिक हस्तक्षेप और धन लोलुपता की नौकरशाही से फिर एक कर्मचारी शहीद


कल्किराज डाबी/ खबर नेशन/Khabar Nation


देवास । जिले में गंदी राजनीति के चलते समूचा जिला प्रशासन राजनीति से ग्रसित है।
जिला स्तर के अधिकारी स्वविवेक की जगह राजनेताओं के विवेक पर काम कर रहे हैं
देवास जिले के वन परिक्षेत्र पुंजापुरा में एक 1 कर्मचारी को गोली मार दी गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट में मदनलाल वर्मा नामक 1 कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात था जंगल में आहट सुनाई दी जिस पर उसने जाकर देखा बघेरा प्यार के होने के कारण अपराधियों ने श्री वर्मा को गोलियों से भून दिया जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई देवास जिले में इस तरह की यह पहली घटना है जिसमें वन संपदा को नुकसान पहुंचाने आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर और फरार हो गए एक लंबे समय से छोटे बन कर्म चारी अपनी सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार से हथियार देने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग को आज तक सरकार ने ध्यान नहीं दिया यही कारण है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है और और उन पर क्षेत्र के राजनेताओं का हाथ है जब कभी यह लोग पकड़ा जाते हैं तो राजनेताओं के फोन के कारण इनको तत्काल छोड़ दिया जाता है इसके एक नहीं सैकड़ों उदाहरण है। एक वन विभाग के उच्च अधिकारी का कहना है यह सब हम नौकरी करें या इन अपराधियों को पकड़े पकड़ते हैं तो राजनेताओं के फोन आ जाते हैं नहीं छोड़ो तो बोरिया बिस्तर बंद करने की धमकी मिल जाती है।
कैसे वनो
की सुरक्षा करें अब नौकरी करना है तो राजनेताओं की गुलामी करना आवश्यक हो गया है इसलिए हमने भी यह तय कर लिया की आंखों पर काली पट्टी बांधकर अपने शेष नौकरी का समय पास करो। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर देवास जिले में गंदी राजनीति हावी है इसके चलते  जिले में सही मायने में अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं जिससे आम लोगों को सही निर्णय नहीं मिल पा रहा है ना ही सही व्यक्ति के पास शासन की जन कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है योजनाओं में जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना जिले में सैकड़ों की संख्या में 1 लोगों को लाभ दिया जा रहा है जिनके पास ऐसो आराम के समुचित साधन उपलब्ध है जैसे कार बाइक एलसीडी बड़ी फ्रिज कूलर इत्यादि संसाधन उनके पास मौजूद है इसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का भरपूर लाभ दिया गया है यह बीमारी जिला या तहसील स्तर पर यह नहीं रुकी बरन देहाती ग्रामों में भी इसी तरह के काम चल रहे हैं। ग्राम पंचायतों में शौचालय योजना, कुटी योजना सामुदायिक भवन सड़कों के निर्माण नाली निर्माण पेयजल योजना जैसी अहम योजनाओं को राजनेताओं ने अपने घर की योजना समझकर भरपूर दोहन किया है मात्र देवास जिले के किसी भी क्षेत्र की सरकार उच्च स्तरीय जांच कराएं तो करोडो रुपए का भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है पर क्या करें पूरे प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार से चल रही हो तो इसकी जांच कौन करे?

Share:


Related Articles


Leave a Comment