संबल योजना बनेगी हर गरीब का बल : सुमित ओरछा
गरीबों और किसानों के लिए मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता का परिणाम है संबल योजना: सुमित ओरछा
काँग्रेस सरकार ने गरीबों से अंत्येष्टि तक के 5000 रूपये छीन लिए थे , शिवराज जी ने संबल योजना बहाल कर गरीबों का आत्मविश्वास लौटाया है।
काँग्रेस ने जनता को असहाय छोड़ दिया था : सुमित ओरछा
प्रदेश की काँग्रेस सरकार ने गरीबों का बल कहलाने बाली सम्बल योजना बन्द कर के प्रदेश की जनता को असहाय और मजबूर कर दिया था । प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने लगातार जनहितैषी निर्णयों की श्रृंखला में "संबल योजना " पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लेकर सभी गरीब ,मजदूर, हाथ ठेला श्रमिको , के चेहरे पर इस कठिन समय मे मुस्कान लौटाने का कार्य किया है । इस योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना , शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निशुल्क चिकित्सा योजना, प्रसूति सहायता योजना,अंत्येष्टि सहायता योजना उपकरण अनुदान योजना जैसे महत्वपूर्ण लाभ गरीबों और मजदूरों को प्रदान किये जाते थे पर काँग्रेस की जनविरोधी सरकार ने इसे बंद करके जनता से घोर अन्याय किया था । इस योजना के पुनः प्रारंभ होने पर जनता में प्रसन्नता एवं हर्ष व्याप्त हुआ है ।