ये कैसी संवेदनशीलता ? खुद तो मदद की नहीं, सरकार से भी मदद नहीं दिलवा सके

खबर नेशन / Khabar Nation
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के तीस साल पुराने कर्मचारी की गंभीर बीमारी में घोर उपेक्षा
ये क्या हो रहा है ? कमलनाथ - दिग्विजय सिंह
यूं तो राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस का संगठन चलाने लाखों रुपया खर्च किए जाने की बात मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ द्वारा उठाए जाने का दावा कमलनाथ समर्थक करते रहते हैं। क्षेत्रीय मतदाताओं की आर्थिक मदद करने में छिंदवाड़ा में कमलनाथ को दानवीर कर्ण की तरह स्थापित किए जाने का दावा किया जाता है। शिवराज सरकार से गलबहियों के आरोप कमलनाथ - दिग्विजय सिंह पर चस्पा हैं। यहां तक दावा किया जाता है कि इनके एक फोन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ी से बड़ी समस्या हल कर देते हैं। हकीकत में हाल ही में एक विद्रूप चेहरा सामने आया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यरत अनूप श्रीवास्तव नामक कर्मचारी को ब्रेन हेमरेज़ आया। जिसके बाद वे गंभीर हालत में बिस्तर पर हैं।
लगभग बीस - पच्चीस दिन बीत चुके हैं पर मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन ने कोई उल्लेखनीय मदद नहीं की। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अस्पताल में देखने भी गए। परिवारजनों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री आर्थिक चिकित्सा सहायता से मदद दिलाने के प्रकरण की अनुशंसा भी उन्होंने स्वयं की। दुर्भाग्य देखिए प्रकरण निरस्त हो गया। चाहते तो एक फोन पर मदद दिलवाई जा सकती थी।
ये हालात मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन के उन कर्मचारियों के हैं जो कांग्रेस की आर्थिक और राजनीतिक मुफलिसी के दौर में ईमानदारी से काम करते रहे हैं। ऐसे ही ईमानदार भाजपा कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी हैं। सरकार बनने के बाद भी दोनों संगठन के कर्मचारियों की आर्थिक हालत में कोई सुधार नहीं देखा गया।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999