कमलनाथ सरकार के समय प्रकाशित गांधी जी पर आधारित ज्ञानवर्धक पुस्तकों को प्रदेश के साढे़ पांच लाख विद्यार्थियों द्वारा एक ही दिन में पढ़ा जाना लिम्का बुक में रिकॉर्ड दर्ज
तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया
खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल, 11 मार्च 2023
तत्कालीन कमलनाथ सरकार के समय प्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी जी ने 15 माह के छोटे से कार्यकाल में आदरणीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा गांधी जी के विचारों, सिद्धांतां से अवगत कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग पूरे निष्ठा, समर्पण और जोर-शोर से कार्य करता रहा। इस छोटे से कार्यकाल में कमलनाथ सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में हर कॉलेज के बाहर गांधी जी की मूर्ति की स्थापना, शासकीय व निजी विश्वविद्यालयों में गांधी शिक्षा केंद्र बनाना, गांधी जी से युवाओं को क्या शिक्षा मिले उसके ऊपर कई सारी ज्ञानवर्धक पुस्तकों का प्रकाशन करवा कर कॉलेजों में भेजा गया, जिसमें प्रमुख रुप से चित्रोपम गांधी और बलिदानी गांधी जैसी पुस्तकें प्रमुख रही। उस छोटे से कार्य अवधि में गांधी जी पर किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में गांधीजी से संबंधित पुस्तक को एक ही दिन 02 अक्टूबर 2019 को 5 लाख 48 हजार 506 स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक साथ पढ़ा। कमलनाथ सरकार के दौरान किया गया यह सराहनीय कार्य लिम्का बुक में रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज किया गया है।
पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटवारी ने इस सराहनीय कार्य को लिम्का बुक में रिकॉर्ड दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही मप्र उच्च शिक्षा विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999