कमलनाथ नहीं बनना चाहते कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष , किया इंकार

 

भाजपा के नेताओं ने बनाया "कोविड माफिया"
खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज स्पष्ट तौर पर इंकार करते हुए कहा कि उनकी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की इच्छा नहीं है । आज मध्यप्रदेश के डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश में एक नये माफिया के उदय होने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने कोविड माफिया बना लिया है ।

कमलनाथ से जब खबर नेशन ने सवाल किया कि पॉलिटिकल कॉरिडोर में चर्चा है कि कमलनाथ ए आय सी सी के अध्यक्ष बनना चाहते हैं ।  क्या आपकी इच्छा है और क्या इस बार कांग्रेस गांधी परिवार से मुक्त हो पाएगी ?

तो कमलनाथ ने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोडूंगा । मैं इच्छुक नहीं हूं कोई अध्यक्ष बनने के लिए । मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहें । मध्यप्रदेश का नाम निशान पूरे देश में रहें ।मध्यप्रदेश की तुलना मणिपुर त्रिपुरा से न की जाए । ये मेरा लक्ष्य है । मैंने बहुत कुछ प्राप्त कर लिया । जितने चुनाव मैंने जीते हैं कोई और नहीं जीता । सबसे ज्यादा चुनाव लड़े हैं । आज एक ही लोकसभा है छिंदवाड़ा जहां सारे विधायक कांग्रेस के हैं। अंत में एक स्टेज आती है । एक एचिवमेंट और एक फुलफिलमेंट । मैंने सब कुछ एचिव कर लिया अब मैं फुलफिलमेंट चाहता हूं ।
इस दौरान उन्होंने शिवराज और मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कोविड संक्रमण काल में असफल बताया ।  कमलनाथ ने कहा कि जब वे राज्य सरकार की असफलताएं बताते हैं तो सरकार प्रकरण दर्ज कर लेती है । कमलनाथ ने कहा कि 3 सप्ताह पहले मध्यप्रदेश सरकार से मौत के आंकड़े मांगे थे परअभी तक आंकड़े उपलब्ध नहीं करा पाई है।
80 प्रतिशत मौतें कोविड से होने का उन्होंने दावा किया और पत्रकारों से सच्चाई को परखने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तो चला जाएगा पर अर्थव्यवस्था ठप्प हो चुकी है ।
कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
मेरे आरोप सरकार को बदनाम करने के लिए नहीं , बल्कि सरकार को बदनामी से बचाने के लिए । कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में नये माफिया का उदय हो चुका है। भाजपा नेताओं ने कोविड माफिया बनाकर अस्पतालों में बेड और इंजेक्शन बेच रहे हैं ।
डिजिटल मीडिया के साथ हुई चर्चा को दी गई लिंक पर क्लिक कर https://www.facebook.com/watch/?v=776252013050388 देखा जा सकता है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment