इधर शिवराज का उपवास उधर भाजपा प्रत्याशी बिसाहू के बिगड़े बोल

 

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को बोला रखैल

एक शिकायतकर्ता के लिए कहा चुनाव बाद रास्ता भूला दूंगा

खबर नेशन । Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मौनव्रत पर अनुपपुर जिले के भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने पानी फेर दिया । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान को लेकर भाजपा उपचुनाव को मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रही है । जिसको लेकर राजनैतिक लाभ उठाने की दृष्टि से पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा ने सांकेतिक मौनव्रत किया । सी एम शिवराज भोपाल में मौनव्रत पर बैठे । 
इधर अनुपपुर के भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को रखैल कह डाला।  बिसाहुलाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने अपने शपथ पत्र में पहली पत्नी का जिक्र न करते हुए रखैल का जिक्र किया है 
जबकि विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी का देहांत हो चुका था और वर्तमान में विश्वनाथ सिंह ने अपनी पत्नी के रूप में राजवती सिंह का नाम अपने शपथ पत्र में दिया है । जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी के देहांत बहुत पहले हो चुका था। उसके बाद विश्वनाथ सिंह ने राजवती सिंह के साथ शादी की थी। अब बिसाहुलाल सिंह विश्वनाथ सिंह कि पत्नी को रखैल बोल कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। देखें वीडियो https://youtu.be/BL-EqBqjUM4
देखना है महिला सम्मान को लेकर भाजपा और शिवराज अपना अगला कदम क्या उठाते हैं ।

वीडियो में बिसाहू लाल सिंह यह बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं है कि ३ तारीख़ के बाद कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल की में जो दुर्दशा करूँगा की वो याद रखेगा। उसको रास्ते पर ला दूँगा

Share:


Related Articles


Leave a Comment