भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदू के गढ़ में वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा फेल

 

विष्णु दत्त शर्मा की रैली में नदारद दिखी जनता-जनार्दन...
अजीत लाड़ / खबर नेशन Khabar Nation
खण्डवा/ओंकारेश्वर

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान " नंदू भैय्या" के गढ़ में वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का फीका स्वागत हुआ । गौरतलब है कि निमाड़ में नंदकुमार सिंह चौहान मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते हैं । आम जनता की उपचुनाव से बेरुखी या इसके राजनैतिक मायने निकाले जाएं । चर्चा का केंद्र बिंदु बन गये है । गौरतलब है कि जब नंदू भैय्या मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष थे तब उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रबर स्टैंप के तौर पर जाना जाता था । इन दिनों वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तनातनी के चर्चे भाजपा में दबे छुपे सुर में बाहर आ रहे हैं । कहीं वीडी की चुनावी सभा पर तो इसका असर नहीं रहा।
हमारे खंडवा संवाददाता के अनुसार भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ओंकारेश्वर पहुँचें। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कमलनाथ को एक नकारा मुख्यमंत्री बताया। गौरतलब हो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सुनने की ललक अवाम में नहीं दिखी और अधिकतर कुर्सियां ख़ाली पड़ी रही। सभास्थल पर आम जनता से अधिक भीड़ कार्यकर्ताओं की देखकर वीडी शर्मा को मंच से कहना पड़ा, मेरे लिए भीड़ मायने नहीं रखती। 100 लोग भी होते तो मैं भाषण देता। कयास लगाएं जा रहें हैं कि ओंकारेश्वर की जनता नारायण पटेल के व्यवहार से ख़ुश नहीं दिख रही। जिस कारण आम जनमानस ने सभास्थल से दूरी बनाएं रखी।  देखें वीडियो।   https://youtu.be/KRunFYOrXko

नचनियों का कार्यक्रम कराने के लिए उद्योगपतियों से पैसे लिए कमलनाथ ने-"वीडी शर्मा"...

   मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पेट भरकर कोसा। वीडी शर्मा ने कहा कि नचनियों का कार्यक्रम इंदौर में कराने के लिए कमलनाथ ने उद्योगपतियों से पैसे लिए, लेकिन उन्होंने किसानों, गरीबों और युवाओं की एक न सुनी। जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें 15 महीने में ही सत्ता से हाथ धोना पड़ा। कमलनाथ को कोसते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ सूबे के लिए एक नकारा मुख्यमंत्री साबित हुआ है। कमलनाथ की प्राथमिकता किसान और युवा न होकर आईफा रहा। अब ये जनता-जनार्दन को तय करना होगा कि उनकी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए। कमलनाथ की खामियों को गिनाते हुए आगे वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद करने का काम कमलनाथ सरकार ने किया। उज्जवला योजना आदि को बंद करने का काम बड़े-बड़े दावे के साथ सत्ता में आने वाली कांग्रेस सरकार ने किया। जिस कारण 25 विधायकों ने इस्तीफा देकर जनविरोधी सरकार गिराकर नेक काम किया है। 

बुजुर्गों और युवाओं के सपने से खेलने का काम किया कमलनाथ ने...

कमलनाथ सरकार की नीतिगत खामियां गिनाते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि क़फ़न के पांच हज़ार रुपए देने बन्द करने का काम कमलनाथ ने किया। बुजुर्गों की तीर्थयात्रा पर रोक कमलनाथ सरकार ने लगाया। ग़रीब बच्चों की पढ़ाई में रोड़ा कमलनाथ सरकार ने अटकाया। अब ऐसे में उनका साथ कोई कैसे दे सकता था। ऐसे में नारायण पटेल जैसे नेताओं ने सरकार गिराकर जनता के भरोसे को बनाएं रखने का कार्य किया है। ऐसे में अब जनता को नारायण पटेल जैसे उम्मीदवारों का साथ देना होगा। 

ब्राम्हण और नाविक मतदाताओं को साधने की कोशिश की...

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि शायद एकाध बार चुनाव प्रचार में कमलनाथ ओंकारेश्वर आएं होंगे। वरना उन्हें तो सिर्फ़ छिंदवाड़ा से मतलब है। हमने यहां पर रहकर ब्राह्मण, नाविकों आदि की समस्या को जाना है। चुनाव के बाद उनकी समस्याओं को दूर करने की भरसक कोशिश की जाएंगी। 


दिग्विजय सिंह की राह पर कमलनाथ...

वीडी शर्मा ने ओंकारेश्वर की जनता को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने अपने शासनकाल में प्रदेश की लुटिया डुबाने का काम किया। दोबारा कमलनाथ को सत्ता मिली तो भी सरकार चलाने का काम दिग्विजय सिंह ही करते नज़र आए। जिसकी परिणीति यह हुई कि सरकार अवाम के मुद्दों से भटककर अलग राह ही पकड़ ली। जिसकी वजह से वादों के बोझ तले दबी सरकार को सत्ता से बेदखल होना पड़ा। वहीं वीडी शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान को किसान-पुत्र कहकर ओंकारेश्वर की जनता से उनका हाथ मजबूत करने की बात कही।।

Share:


Related Articles


Leave a Comment