मोदी के मन में है एमपी, इसलिए नौ साल में 35 बार मध्यप्रदेश आ चुके प्रधानमंत्रीः विष्णुदत्त शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-एमपी के प्रति प्रधानमंत्री जी का स्नेह बताती हैं 104879.26 करोड़ की सौगातें

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। वर्ष 2003 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से मध्यप्रदेश ने विकास के रास्ते पर इतनी तेजी से कदम बढ़ाए हैं कि कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद से तो मध्यप्रदेश विकास के रास्ते पर कुलाचें भरने लगा है। बात चाहे प्रदेश की जीडीपी की हो, या प्रति व्यक्ति आय की, या फिर देश की जीडीपी में योगदान की हो, हर मामले में मध्यप्रदेश अभूतपूर्व तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मध्यप्रदेश को न केवल उदारतापूर्वक संसाधन उपलब्ध करा रही है, बल्कि एक स्नेही पालक की तरह विकास के रास्ते पर प्रदेश को हाथ पकड़कर लगातार आगे बढ़ा रही है। प्रदेश के विकास और यहां के लोगों की खुशहाली पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जितना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि ‘मोदी के मन में है एमपी’। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री जी के हर दौरे को मध्यप्रदेश के लिए खुशखबरी बताते हुए कही।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने किए मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा दौरे

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्नेह का अंदाज इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि वे मध्यप्रदेश की सरकार और जनता के किसी आग्रह को टालते नहीं हैं। वे अपने कार्यकाल में अब तक 35 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं। यह संख्या पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह से पांच गुना ज्यादा है। वहीं, प्रदेश की इतनी यात्राओं के साथ ही श्री नरेंद्र मोदी सर्वाधिक बार मध्यप्रदेश आने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी इस साल जनवरी से 5 अक्टूबर 2023 तक के 10 महीनों में मध्यप्रदेश के 10 दौरे कर चुके हैं। वहीं, वर्ष 2018 के चुनावों से पहले, प्रधानमंत्री ने जनवरी 2018 से नवंबर 2018 तक 11 महीने में मध्यप्रदेश के 9 दौरे किए थे। नवंबर 2018 में चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद भी प्रधानमंत्री जी पांच रैलियों में शामिल हुए थे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का हर दौरा मध्यप्रदेश के लिए खुशियों की सौगातें लेकर आता है और इसीलिए प्रदेश के नागरिक उनके आने का उत्साहपूर्वक इंतजार करते हैं।

मध्यप्रदेश पर विकास रूपी स्नेह का खजाना खोला प्रधानमंत्री जी ने

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट ने सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। एक तरफ दुनिया के अधिकांश देश जहां संभावित मंदी से घबराकर हाथ दबाकर खर्च कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री जी का देश के विकास के प्रति अनुराग कोरोना जैसा महासंकट झेलने के बाद भी कमजोर नहीं पड़ा। वे आज भी विकास के आकांक्षी हर राज्य की उतनी ही उदारतापूर्वक सहायता कर रहे हैं, जैसे कोरोना जैसा संकट कभी आया ही नहीं था। मध्यप्रदेश पर तो प्रधानमंत्री जी ने अपने स्नेह का खजाना ही उड़ेल दिया है। प्रधानमंत्री जी अब तक मध्यप्रदेश को 104879.26 करोड़ की सौगातें मध्यप्रदेश को विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से दे चुके हैं। वहीं यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मध्यप्रदेश को कुल 14000 करोड़ रुपये ही दिये थे।

प्रदेश की तस्वीर बदल रहीं मोदी सरकार की सौगातें

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को विभिन्न परियोजनाओं की सौगातें दी हैं। ये परियोजनाएं प्रदेश के सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास से लेकर औद्योगिक, आर्थिक, कृषि संबंधी और व्यापारिक विकास की कहानी लिख रही हैं। विभिन्न एयरपोर्ट के विस्तार, रेल मार्गों के उन्नयन और विकास, नई रेलों के परिचालन, प्रदेश से गुजरने वाले एक्सप्रेस वे और फोरलेन मार्गों की बदौलत मध्यप्रदेश आज परिवहन के मामले में उस स्तर पर पहुंच गया है, जहां पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अक्टूबर 2014 में इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में शामिल होने से लेकर 2 अक्टूबर 2023 को ग्वालियर में केन-बेतवा परियोजना के भूमिपूजन तथा 05 अक्टूबर को जबलपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण से प्रधानमंत्री जी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार विकास के मामले में प्रदेश सरकार के साथ समन्वयपूर्वक काम करती रहेगी। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मध्यप्रदेश को सिंगाजी थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट, शौर्य स्मारक, मोहनपुरा सिंचाई परियोजना, विभिन्न पेयजल परियोजनाएं, उज्जैन और इंदौर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत, महाकाल लोक,  कुनो नेशनल पार्क का चीता प्रोजेक्ट, पीएम कौशल विकास योजना के तहत पीवीटीजी स्किलिंग सेंटर, 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन, वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, सिकल एनीमिया सेल कार्यक्रम की शुरूआत, सागर में संत रविदास मंदिर,  बीना रिफाइनरी में नया पेट्रोकेमिकल कांपलेक्स तथा जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के भव्य स्मारक की स्थापना जैसी सौगातों दी हैं, जो आने वाले सालों में प्रदेश की तस्वीर बदल देंगी।

इसलिए भी प्रधानमंत्री जी का लाडला है मध्यप्रदेश

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जानते हैं कि मध्यप्रदेश के दिल में क्या है? उसी तरह मध्यप्रदेश की जनता और सरकार भी यह समझती हैं कि प्रधानमंत्री जी की उनसे क्या अपेक्षाएं हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री जी की इन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए लगातार परिश्रम कर रही है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश स्वच्छ भारत अभियान में नंबर-1 पर पहुंच गया है, जिस पर प्रधानमंत्री जी का खासा जोर है। इनके अलावा प्रधानमंत्री जी अपनी जिन योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन बदलने के अभियान में जुटे हैं, उन आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। प्रधानमंत्री जी के मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल अभियानों में भी मध्यप्रदेश बढ़-चढ़कर योगदान दे रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की हर बात को प्रदेश के लोग कितनी गंभीरता से लेते हैं, यह कोरोना संकट के समय स्पष्ट हो गया था, जब प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए थे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री? 

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment