भारत सनातन था, सनातन है और सनातन ही रहेगा : हिमंता विश्वा सरमा

पन्ना जिले के अजयगढ़ पहुंची विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा

खबर नेशन/ Khabar Nation

पन्ना। आज कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल सनातन धर्म पर हमला कर रहे हैं। कोई उसे कोरोना वायरस कहता है तो कोई डेंगू, मलेरिया और एड्स बताकर सनातन को खत्म करने की बात करते हैं। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि सनातन धर्म पहले भी था,  सनातन धर्म है और सनातन धर्म आगे भी रहेगा। जब-जब सनातन पर आंच जाएगी तब तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति इस देश में जन्म लेगा। यह बात असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता विश्वा सरमा ने पन्ना के अजयगढ़ में विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला और बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

सनातन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें कमलनाथ

श्री सरमा ने कहा कि ये चुनाव का समय है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस समय मंदिर-मंदिर जा रहे हैं और अपने आपको हनुमान भक्त बता रहे हैं। हम कमलनाथ जी से मांग करते हैं कि अगर वो सच में हनुमान भक्त हैं, तो अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं के सनातन विरोधी बयानों पर उनके क्या विचार हैं? क्या वे उन घृणित बयानों की निंदा करने का साहस दिखाएंगे। श्री सरमा ने कहा कि मोदी जी की सरकार देश का विकास तो कर ही रही है, देश के सांस्कृतिक वैभव को भी बढ़ा रही है। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निर्माण, महाकाल महालोक और अब राम मंदिर का निर्माण इन्हीं प्रयासों की कड़ी है। श्री सरमा ने कहा कि इस समय सारी दुनिया में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का डंका बज रहा है।  

भाजपा की सरकारों ने बदली देश-प्रदेश की तस्वीर

श्री सरमा ने कहा कि मैं पहले भी मध्यप्रदेश आता था तो यहां पर न सड़कें थी,  ना लाइट थी। लेकिन इस बार जब आया हूं तो चारों ओर सड़को का जाल फैला दिखाई देता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना जो चलाई है वह पूरे देश में अभूतपूर्व है। इस योजना को जल्द ही असम में भी लागू किया जाएगा।  उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई हैं जिनसे आम जनता का भला हो रहा है। मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना चला रही है। हम शिवराज सिंह चौहान जी से आग्रह करेंगे कि इस योजना में कामाख्या मंदिर को भी शामिल करें और आप सभी मां कामाख्या देवी के दर्शन करने आएं। आपका ये भाई आपका स्वागत करने के लिए आतुर है। श्री सरमा ने कहा कि  असम से चाइना बॉर्डर लगा हुआ है। आजादी के बाद से 50-55 सालों तक पैदल चलने लायक रास्ता भी नहीं था लेकिन जब से मोदी जी की सरकार आई है,  रेल लाइन का जाल और सड़कों का जाल फैला दिया है। मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। उन्होंने कहा कि आप लोग मोदी जी का चेहरा देखो और हमारे शिवराज सिंह चौहान जी का चेहरा देखो,  कैसी मुस्कुराहट है उनके चेहरों पर।  वहीं कमलनाथ का चेहरा देखो,  चाहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी का चेहरा देखो, उन पर हवाइयां उड़ रही हैं। श्री सरमा ने कहा कि एक बार फिर आप भाजपा को जिताएं ताकि विकास का काम अनवरत चलता रहे।

जनहित को सर्वोपरि मानकार काम करती है भाजपा सरकारः राजेन्द्र शुक्ला

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित के कार्यों को सर्वोपरि मानकर काम करती है। भाजपा अपने विकास कार्यों के दम पर जन आशीर्वाद यात्राएं निकालती है। हम इस यात्रा के माध्यम से जहां भी जा रहे हैं, जनता का व्यापक आशीर्वाद मिल रहा है और जनता हमें बीते सालों में हुए विकास के लिए धन्यवाद भी दे रही है। श्री शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार ने लाड़ली बहनों का आर्थिक सशक्तीकरण किया है। किसानों को उनके खातों में 6 हजार रुपए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा और 6 हजार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसान सम्मान निधि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जो समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती है। श्री शुक्ला ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले जी 20 का सम्मेलन हुआ। आप सभी ने देखा होगा कि पूरे विश्व के राष्ट्राध्यक्ष इसमें शामिल हुए। गौरव की बात यह रही कि उस सम्मेलन की अध्यक्षता हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की। आज मोदी जी को पूरे विश्व के नेता सम्मान देते हैं। ये है भारत की शक्ति और नए भारत का नेतृत्व।

हमारी पार्टी परिवार से चलने वाली नहीं, विकास करने वाली हैः बृजेन्द्र प्रताप सिंह

सभा को को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी निरंतर विकास करने वाली पार्टी है, किसी परिवार से चलने वाली पार्टी नहीं है। जब से हमारी पार्टी सरकार में आई है, गांवों का विकास हो रहा है, दूरस्थ क्षेत्रों का विकास हो रहा है। गरीब कल्याण की योजनाएं चल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर विकास के कार्य हो रहे हैं तो भाजपा सरकार के कारण ही हो रहे हैं। सड़कें हमारी सरकार के कार्यकाल में बनी, स्टेडियम हमने बनाया। कांग्रेस ने तो अजयगढ़ क्षेत्र को विकास में पीछे धकेल दिया था। श्री सिंह ने कहा कि एक बार फिर भाजपा को आशीर्वाद दें, ताकि क्षेत्र का विकास होता रहे।
सभा के दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, जिलाध्यक्ष श्री राम बिहारी चौरसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सदानंद गौतम, श्री राजगोपाल चारी, श्रीमती सीता सरोज गुप्ता, श्रीमती मीना राजे परमार, श्री बबलू पाठक, श्री अखिलेश त्रिवेदी, श्री अशोक मिश्रा, श्री उमेश निगम, श्री कमल लालवानी, श्री संदीप विश्वकर्मा, श्री विवेक मिश्रा, श्री बृजेंद्र मिश्रा, श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी,  श्री गुड्डन पाठक, श्री के.के. श्रीवास्तव, श्री रविराज यादव, श्री दुर्गेश शिवहरे आदि मंचासीन रहे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment