मुख्यमंत्री शिवराज के लिए एक सरकारी बंगले पर कब्जे को लेकर माफियाओं को भी मात कर गए चहेते अफसर

सीएम एनेक्सी भवन शिवराज के लिए अभिशाप या अभयदान ?

श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास से 4 किलोमीटर दूर लगभग डेढ़ करोड़ का एनेक्सी भवन बनाने का क्या औचित्य?

 क्या नया मुख्यमंत्री उपयोग करेगा निर्माणाधीन एनेक्सी भवन को ?

 

 

गौरव चतुर्वेदी/ ख़बर नेशन/Khabar Nation 

 

मध्य प्रदेश  की राजधानी भोपाल  के  74 के बंगले स्थित  बी-9 के सरकारी बंगले को जमींदोज कर मुख्यमंत्री एनेक्सी का निर्माण जोर शोर से किया जा रहा है। मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा उतार-चढ़ाव भरा नजर आ रहा है । ऐसे में क्या यह  नव निर्माणाधीन सी एम ऐनेक्सी शिवराज के लिए अभिशाप साबित होगी या अभयदान देकर जाएगी ? इसी के साथ ही राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में लालसा और प्रक्रियाओं को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं ? 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को श्यामला हिल्स स्थित बंगले के साथ-साथ लिंक रोड नंबर एक पर 74 बंगले का बी 8 आवास आवंटित है।  यह बंगला मुख्यमंत्री शिवराज को सांसद की हैसियत से आवंटित हुआ था।  मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज ने इस बंगले को नहीं छोड़ा । इस बंगले पर कब्जा बनाए रखने के लिए शिवराज ने मुख्यमंत्री रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी स्थाई तौर पर सामने सशुल्क बंगले आवंटित किए जाने का निर्णय पारित कर दिया । गौरतलब है कि इसके पूर्व मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित किए गए सरकारी बंगलों को न्यायालय के निर्देश पर खाली करा लिया गया था। हाल ही में इसी बंगले से सटे बी-9 बंगले को तोड़कर सीएम एनेक्सी का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है।  सीएम एनेक्सी  की अनुमानित लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है । 

 

बंगले पर कब्जे के लिए माफियाओं को भी किया मात

 

 नव निर्माणाधीन सीएम एनेक्सी के लिए सरकारी बंगले पर कब्जे के लिए लंबा षड्यंत्र रचा गया।  लोक निर्माण विभाग सूत्रों के अनुसार बी-9 सरकारी आवास को पहले खतरनाक घोषित करवाया गया। उसके बाद बंगले को जमींदोज कर दिया गया । गत वर्ष भी मुख्यमंत्री के बंगले में एक पड़ोस के सरकारी बंगले को तोड़कर एक विशाल कक्ष को का निर्माण किया गया था। अब यहां लोक निर्माण विभाग पीआईयू सेल से भवन निर्माण करवा रही है।  आश्चर्यजनक बात यह है भोपाल का यह एकमात्र सरकारी बंगला है जिसे खतरनाक बताते हुए जर्जर घोषित किया गया है।  बाकी अन्य बंगले निर्माण के बाद यथास्थिति में है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।  सूत्रों के अनुसार इसके अलावा श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास के रखरखाव एवं संरक्षण के लिए आवंटित राशि में से भी इस भवन के निर्माण के लिए बजट का उपयोग किया जा रहा है । 

 

सीएम एनेक्सी का औचित्य क्या ? 

 

श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास लंबे चौड़े एरिया में फैला हुआ है।  जिसकी खूबसूरती भी देखते बनती है । शिवराज बतौर मुख्यमंत्री अधिकतर समय इसी निवास में व्यतीत करते हैं।  विगत कई वर्षों से विभिन्न वर्गों की पंचायत एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए यहां पर एक विशाल डोम का निर्माण भी किया गया है । इसके अलावा शासकीय कामकाज निपटाने वल्लभ भवन की एक विशाल फ्लोर सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री सचिवालय के नाम पर आवंटित की गई है । इसके अलावा भी वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री की सेवा में लगे अफसरों एवं कर्मचारियों को वल्लभ भवन में अनेक कक्ष आवंटित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन सी एम ऐनेक्सी में एक हाल और दो तीन कक्षों का निर्माण किया जा रहा है । सवाल खड़ा होता है कि जब सीएम शिवराज यहां रहते नहीं हैं तो फिर इस तरह के निर्माण का क्या औचित्य ?  मुख्यमंत्री , मंत्री और वरिष्ठ आईएएस,  आईपीएस आईएफएस अधिकारियों को सरकारी आवास आवंटित करने वाले गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में शिवराज मुख्यमंत्री रहते हुए भी बी-8 और बी -9 बंगले को जोड़कर एक ही बंगले में परिवर्तित कर देंगे। 

 

 एक बड़ा सवाल यह भी है कि जब शिवराज मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे । तो क्या इस सीएम एनेक्सी का उपयोग आने वाला दूसरा मुख्यमंत्री करेगा?

जब इस बारे में मध्यप्रदेश के गृह विभाग के उपसचिव और संपदा संचालक अजय गुप्ता से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं दस दिन से अवकाश पर हूं। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। गौरतलब है कि इस सरकारी बंगले में निर्माण कार्य पिछले तीन चार माह से चल रहा है। सीधा संकेत है अधिकारी जानकारी छुपाने का कार्य कर रहे हैं।

 

 

 अभिशाप या वरदान ? 

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नवनिर्मित भवन अभिशाप के तौर पर सामने आया है । पूर्व में 2018 के विधानसभा चुनाव में मंत्रालय के दो विंग तैयार करवाए गए थे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की इच्छा थी कि विधानसभा चुनाव के पूर्व नवनिर्मित मंत्रालय का लोकार्पण कर दें और वहां से अपना कामकाज संचालित करें । पर वल्लभ भवन एनेक्सी समय पर तैयार नहीं हो पाई और मध्य प्रदेश से भाजपा की सरकार चली गई।  अब जब मुख्यमंत्री ने बी-9 पर सीएम एनेक्सी का निर्माण शुरू करवाया है तो मध्य प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनने लगा है।  राजनीतिक हलकों में संभावना व्यक्त की जा रही है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शीघ्र ही बदले जा सकते हैं । देखना होगा कि क्या यह मिथक अभिशाप बनता है या शिवराज को अभयदान देकर जाता है ?


 

MadhayPradesh , Capital,74 Bunglow, Government, link Road, Cheaf Minister, Enexi , Shivraj Singh Chouhan, Political, Administrative, Procider, Shyamla Hills, Parliament Member, Judiciary, Public Works Department, PIU , Mafia, Dengerous, CM House, Vallabh Bhavan, CM Secretariat, IAS,IPS,IFS, Indian Administrative Services, Police,Forest, Home , Palmist,

 

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment