जर्मन दूतावास में मंत्री श्री गेहलेन ने देखा साँची का मुख्य स्तूप

खबर नेशन / Khabar Nation
“यह एक आदर्श स्थान, इसे कई और पीढ़ियों के लिए सहेज कर रखें’’
भारत में जर्मन डेव्हलपमेन्ट कॉर्पोरेशन के हेड और जर्मन दूतावास में मंत्री उबे गेहलेन विश्व प्रसिद्ध साँची स्तूप को देख कर अभिभूत हो गये। मंत्री श्री गेहलेन ने विजिटर बुक पर लिखा कि- उन्होंने रायसेन जिले के साँची में मौजूद विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों और इतिहास को करीब से जाना। साँची के मुख्य स्तूप का भ्रमण करने के बाद उन्होंने सभी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए संदेश पुस्तिका पर लिखा कि “यह एक आदर्श स्थान है इसे कई और पीढ़ियों के लिए रखें, अच्छा चलता रहे, ऐसी हमारी शुभकामनाएँ।’’
श्री गेहलेन ने साँची स्तूप के भ्रमण के दौरान टूरिस्ट गाइड से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। श्री गेहलेन को “स्ट्रांगहोल्ड ऑफ मध्यप्रदेश’’ और “रिसरजेंस फ्रॉम रूइन्स, द साँची सागा’’ पुस्तकें भी भेंट की गई।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999