गांधी नेहरू की समाधि तो अंबेडकर की क्यों नहीं ?

राजनीति Oct 14, 2020


भांडेर से कमल कृष्ण शर्मा की रिपोर्ट /खबर नेशन/ Khabar Nation
अनुसूचित जाति वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार गौतम ने हरिओम पैलेस मे भाजपा कार्यालय मे
अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कारण भीमराव अम्बेडकर को साल मे तीन बार याद किया जाता है। मोदी के कारण  ही 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।आगे उन्होंने कहा कि अम्बेडकर जी को भारत रत्न कांग्रेस की सरकार ने कभी नही दिया उनको भारत रत्न दिलाने का काम अटल बिहारी और आडवाणी ने किया था ।उन्होंने कांग्रेस पर बार करते हुए कहा कि दिल्ली मे गांधी  की समाधि बन सकती है। नेहरू की समाधि बन सकती है । तो अम्बेडकर की क्यों नही ? उनकी समाधि बनबाने का काम भाजपा कर रही है ।आजादी के 70 साल बाद 12 करोड़ शौचालयों को भाजपा सरकार ने बनबाया। वही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि मैं कारीगर का बेटा हूं पर मेरे अपने समर्थकों ने मुझ जैसे गरीब को वोट देकर बिधायक बनाया । ऐसा किसी पार्टी मे नही होता जब मैं बिधायक बना तो शिवराज चौहान जो मुख्यमंत्री थे ।उन्होंने मुझे मंत्री बनाया मुझ जैसे गरीब को चार चार विभागों का जिम्मा सौंपा। उन्होंने शिवराज की भाजपा सरकार बारे मे बताते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार ने 6 हजार करोड़ की  बिजली माफ करती है तो कांग्रेस की छाती क्यों फटती है ।इस दौरान पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया रूप सिंह सेंगर माधव सिंह दांगी नारायण दास वर्मा छोटे राय गोलू दुबे गोविंद परिहार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment