मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन किया
खबर नेशन / Khabar Nation
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
डॉ. अंबेडकर विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज-सुधारक थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया और श्रमिक, किसान और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। वे भारतीय संविधान के जनक, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री तथा भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। डॉ. अंबेडकर ने कहा था - "छुआछूत गुलामी से भी बदतर है।" उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से वर्ष 1990 में मरणोपरान्त सम्मानित किया गया। डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश स्थित महू सैन्य छावनी में हुआ था। उनका अवसान 6 दिसम्बर 1956 को दिल्ली में हुआ।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999