आर.एस.एस. के दिवंगत प्रचारकों,स्वयंसेवकों और भाजपा के दिवंगत नेताओं,शहीद सैनिकों का श्राद्ध,तर्पण श्री गोविन्द मालू के नेतृत्व में किया ।
सादर प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित
खबर नेशन/ Khabar Nation
श्राद्ध पक्ष में आज द्वादशी तिथि पर इन्दौर में एक अलौकिक आयोजन भाजपा नेता और खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविन्द मालू ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया देश के शहीदों, महापुरुषों, आर.एस.एस.के दिवंगत प्रचारकों, स्वयंसेवकों और भाजपा के दिवंगत नेताओं,कार्यकर्ताओं ब्रह्मलीन संतो,मनीषियों और आतंकी हमलों में दिवंगत हुए निर्दोष नागरिकों का "कृष्णपुरा छत्री" पर संस्था आनन्द गोष्ठी के द्वारा आज श्राद्ध,तर्पण आचार्य पं. मनोज भार्गव(रामायणी) के सानिध्य में किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री योगेन्द्र महन्त सहित कई गणमान्यजन, पुरुष एवं महिलाओं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा संस्था के स्वयंसेवकों ने तर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
श्री मालू ने सम्बोधित करते हुए कहा समाज के लिये जो जिए, उनके प्रति हमारा दायित्व है वह पूरा कर रहें है ऐसे महान व्यक्तियों की आत्मा हमे सुपंथ पर ईमानदारी से जन सेवा, समाज सेवा ,राष्ट्र सेवा करने का सामर्थ्य और शक्ति दे यह हमनें पुरखो का श्राद्ध कर उनका स्मरण करते हुए उनसे कृपा बरसाने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर सर्वश्री अनंत महन्त, लक्ष्मीनारायण भार्गव,अशोक चतुर्वेदी,तेजकरण साहू,दिनेश गोयल,अमित विजयवर्गीय उपस्थित थे l
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999