अद्भुत कार्यशैली, व्यक्तित्व और कृतित्व के धनी थे अर्जुन सिंह : सुरेश पचौरी

खबर नेशन / Khabar Nation
सर्वहारा, शोषित वर्ग के नेता थे दाऊसाहब : डॉ. गोविंद सिंह
स्वर्गीय अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने पीसीसी में उनका पुण्य स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
भोपाल: प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के रूप में अपनी विरासत बनाने वाले कद्दावर नेता स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में कांग्रेसजनों ने दाऊ साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया, कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला, बाद में दो मिनिट का मौन रखा गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि दाऊ साहब की कार्यशैली अद्भुत थी, वे बिरले व्यक्त्वि और कृतित्व के धनी थे। उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो, न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए। पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए एक आयोग बनाया, संस्कृति कला में रूचि होने के कारण उन्होंने भारत भवन का निर्माण करवाया, कार्यकर्ताओं के प्रति उनमें आदरभाव था, वे विवकेशील, संवेदनशील, अजातशत्रु थे।
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दाऊ साहब के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल जैसे बड़े-बड़े पदों पर रहकर देश और प्रदेश में गरीबों के उत्थान, जमीन के पट्टे, तेंदू पत्ता, बिजली के फ्री कनेक्शन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर सराहनीय कार्य किये थे।
पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने दाऊ साहब ने सभी वर्गों के हितों का विशेष रूप से ध्यान रखा, दलित, शोषित वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये। भोपाल का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां उनके कामों की रोशनी न पहुंची हो। कार्यकर्ता ही उनकी शक्ति और संबल थे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षगण राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया और डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, विधायकद्वय आरिफ मसूद और सुनिता पटेल, दीपचंद यादव, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी दाऊ साहब के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी राजकुमार पटेल, के.के. मिश्रा, रवि सक्सेना, आसिफ जकी, जितेन्द्र मिश्रा, अमित शर्मा, राजकुमार सिंह, राजेन्द्र बव्वर, रवि वर्मा, राजकुमार केलू उपाध्याय, प्रशांत गुरूदेव, हाकिम सिंह रघुवंशी, मुईनउद्दीन सिद्धीकी, मोहन मीणा, मुनव्वर कौसर, संतोष कंसाना, लोकमन कुशवाहा, चंद्रा सर्वटे, एड. एबी खान, सैयद मुजफ्फर अली, शाहवर खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कार्यक्रम समन्वयक आनंद तारण ने किया।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999