आखिर IAS राकेश श्रीवास्तव और खनिज विभाग का रिश्ता क्या ?

 

चौथी बार खनिज विभाग में पदस्थापना

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2009 बैच के राकेश श्रीवास्तव और खनिज विभाग के बीच क्या रिश्ता है । हालिया आय ए एस अफसरों की तबादला सूची में एक बार फिर राकेश श्रीवास्तव को खनिज विभाग में उपसचिव पदस्थ कर दिया गया है । सूत्रों के अनुसार राकेश श्रीवास्तव की खनिज विभाग से मुहब्बत चौथी बार सामने आई है । 
आय ए एस अधिकारियों के तबादले का अधिकार सीधा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों में है। इस तरह की पदस्थापनाओं से उत्पन्न होने वाले विवाद सीधे मुख्यमंत्री की छवि को प्रभावित करता है । आखिर गफलत कहां हुई सूची बनाने वाले अधिकारियों ने गड़बड़ की या यह पोस्टिंग सीधे सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर की गई है । 
सूची बनने के पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव , मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । इसके बाद भी राकेश श्रीवास्तव का चयन हो जाना संदेह खड़ा करता है ।

गौरतलब है कि राकेश श्रीवास्तव 2014-2017 भाजपा सरकार में खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के पास थे। 2017 से 2018 तक खनिज विभाग मंत्रालय में पदस्थ थे । यहां से नीमच कलेक्टर बनें फिर मंत्रालय में पदस्थ रहे । जिसके बाद श्योपुर कलेक्टर बनें। हाल ही में फिर मंत्रालय में खनिज विभाग में पदस्थ किया गया है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री के बाढ़ प्रभावित श्‍योपुर जिले के दौरे के एक दिन बाद ही कलेक्‍टर और एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया था । जिसके बाद राकेश श्रीवास्तव मंत्रालय में पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थे ।

मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित श्योपुर जिला के कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को हटा दिया गया था।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे से शिकायत की थी कि प्रशासन ने बाढ़ के बारे में समय पर लोगों को सतर्क नहीं किया और यह जिला प्रशासन की विफलता है। बाद में कल केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया था कि प्रशासन ने ढिलाई बरती थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment