मोदी सरकार के पास जो कलाकार बैठे हैं वह किसान नहीं है : राजेन्द्र कुमार

राजनीति Sep 28, 2020


 किसान जागृति संगठन ने रैली निकालकर राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
अमित सोनी / खबर नेशन/Khabar Nation
रायसेन,
 किसान जागृति संगठन ने जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ किसान विरोधी नीति को लेकर नारे भी किसानों ने लगाएं। वहीं महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। किसान जागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र रज्जु भैया ने कहा कि यह किसान बिल अध्यादेश काला कानून है जो लागू किया गया है और हम इसका विरोध करते हैं। किसान की उपज का सही दाम नहीं मिल पाएगा इसीलिए आज हम ने रैली निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास जो कलाकार बैठे हैं वह किसान नहीं है और उनको इसका थोड़ा बहुत भी ज्ञान नहीं है अगर उनके पास ज्ञान होता तो वह इस बिल को लागू नहीं कराते और यह विरोध निरंतर जारी रहेगा जब तक यह बिल रद्द नहीं किया जाता यह लोग क्या जाने किसान का दर्द क्या होता है। जो लोग एसी में बैठते हैं वह किसान की कीमत नहीं जानते इन लोगों ने जो बिल बनाया है वह तत्काल रद्द किया जाए।  इस अवसर पर संगठन प्रमुख इरफान जाफरी, कुबेर सिंह लोधी किसान जागृति के अनेक किसान उपस्थित हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment