मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग ने बनाये नये 10 संभागीय प्रवक्ता
खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल: मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग में 10 नये संभागीय प्रवक्ताओं का मनोनयन किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में 10 और संभागीय प्रवक्ताओं का मनोनयन किया गया है, जिसमें सुश्री रीना बौरासी, आनंद जैन कासलीवाल और साबिर फिटवेल को इंदौर संभाग का संभागीय प्रवक्ता बनाया गया है, वहीं धर्मेन्द्र शर्मा और सौरभ तोमर को ग्वालियर संभाग, हृदेश किरार और सुश्री फरहाना खान को भोपाल संभाग, रोहित यादव और अयोध्या तिवारी को जबलपुर संभाग और डॉ. प्रतिभा सिंह को रीवा संभाग का संभागीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999