देश में सामाजिक-आर्थिक बदलावों का माध्यम बन रही है पीएम आवास योजनाः नरेंद्र मोदी

खबर नेशन / Khabar Nation

प्रधानमंत्री ने प्रदेश के 4.5 लाख हितग्राहियों को धनतेरस पर्व पर दी नए घर की सौगात

मुख्यमंत्री ने सतना से, प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल के फंदा से जताया प्रधानमंत्री जी का आभार

भोपाल: उन सभी हितग्राहियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो धनतेरस पर अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं, जिनका अपने घर में दीपावली मनाने का सपना पूरा हो रहा है। बीते आठ वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना में देश के 3.5 करोड़ परिवारों के अपने घर के सपने को हमारी सरकार ने पूरा किया है। मध्यप्रदेश में भी 30 लाख घर बन चुके हैं और 8-10 लाख बन रहे हैं। हमारी सरकार पक्के घर के साथ अन्य योजनाओं के जरिए घर में शौचालय, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है। पीएम आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलावों का माध्यम बन रही है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रदेश के 4.5 लाख हितग्राहियों के गृहप्रवेश कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सतना में एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल के फंदा में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री आवास ऐसा किला, जिसमें गरीबी घुस नहीं सकती
श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास सिर्फ पक्का घर नहीं है, बल्कि यह ऐसा किला है, जिसमें गरीबी कभी घुस नहीं सकती। उन्होंने कहा कि जब बड़ी संख्या में घर बनते हैं, तो ईट, सीमेंट, लोहा, लकड़ी और कारीगरों की भी जरूरत होती है। इस योजना के आने के बाद से अकेले मध्यप्रदेश में ही लगभग 50 हजार राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें बड़ी संख्या में हमारी माता-बहनें भी शामिल हैं। बिल्डिंग मटीरियल की मांग बढ़ी है। हर गांव में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना गांव की तरक्की का माध्यम बन रही है।
करदाताओं के पैसे का सदुपयोग करती है हमारी सरकार
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मुफ्त रेवड़ियां नहीं बांटती, बल्कि करदाताओं के पैसों का सदुपयोग करती है। आज धनतेरस के दिन अगर करदाताओं के पैसे से लाखों गरीबों को पक्का घर मिल रहा है, तो किस करदाता के मन में खुशी नहीं होगी? हमने कोरोना महामारी के दौर में भुखमरी से बचाने के लिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। 3 लाख करोड़ रुपये खर्च किए। आयुष्मान भारत योजना में अब तक 4 करोड़ गरीब मरीज अपना इलाज करा चुके हैं। कोरोना से सुरक्षा के लिए हमने टीकाकरण अभियान चलाया, जिस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हुए। रूस और यूक्रेन की लड़ाई के चलते दुनिया में उर्वरकों की कीमत काफी बढ़ गई है। यूरिया का जो बैग 2000 रुपये में आता है, वह बैग हम किसानों को मात्र 266 रुपये में दे रहे हैं, ताकि किसानों पर भार न आए। श्री मोदी ने कहा कि सबके प्रति सेवाभाव, समर्पण और गरीबों का भला करने की इच्छाशक्ति के साथ सरकार कदम बढ़ा रही है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नए भारत नए मध्यप्रदेश का निर्माण हो रहा हैः चौहान
सतना में आयोजित गृहप्रवेश कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत और नए मध्यप्रदेश का निर्माण हो रहा है। गरीबों को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई दवाई के साथ रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आजादी के बाद की सरकारों ने इसे सोचा ही नहीं। दीपावली के बाद मध्यप्रदेश में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी। जिनके पास मकान बनाने को जमीन नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत जमीन और पट्टे दिए जाएंगे। सतना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज एक लाख नये मकान स्वीकृत हुए हैं और एक लाख तैयार हो चुके हैं। रीवा, बालाघाट और सागर में भी एक-एक लाख मकान बनाये जा चुके हैं। इस साल हमने गरीबों के मकान बनाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये रखे हैं। 2024 तक मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री अन्न योजना में मध्यप्रदेश के 5 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया गया है। 2 नवंबर को हम लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 प्रारंभ कर रहे हैं। अब बेटियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर दो किश्तों में 25 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जायेंगे।
सतना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सतना के गांव और शहरों के विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी को सदानीरा बनाए रखने के लिए 250 करोड़ रुपए की गौरी सागर परियोजना स्वीकृत हुई है। चित्रकूट में घाटों का क्षरण रोकने के लिए 31.80 करोड रुपए की योजना बनी है।  मंदाकिनी नदी में नर्मदा मैया का पानी जाए, उसके लिए भी एक महत्वाकांक्षी योजना पर हम काम कर रहे हैं। 2153 करोड़ रुपए की योजना के माध्यम से नागौद, सोहावल, मझिगवाँ के 785 गांवों के हर घर में नल कनेक्शन लगाकर पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
भाजपा जानती है गरीबों का दर्द, कांग्रेस नहीं: विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल जिले के फंदा में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिन पं.दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार पर चलकर दुनिया का सबसे बड़ा दल बनी है, वो उत्तरप्रदेश के नगला चंद्रभान गांव में एक झोपड़ी में रहते थे। हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने जब उस गांव में जाकर पं. दीनदयाल जी की झोपड़ी का चित्र देखा, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने संकल्प लिया कि अब देश का कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत 4.5 लाख हितग्राही आज गृहप्रवेश कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो झूठ, छल कपट की राजनीति करती है। 15 महीनों के लिए जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तो उद्योगपति कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, जिन्होंने कभी गरीबी की तकलीफें महसूस नहीं की। उन्होंने 2.32 लाख प्रधानमंत्री आवास यह कहकर लौटा दिये कि उनकी सरकार के पास मैचिंग ग्रांट के लिए पैसा नहीं है। लेकिन वही सरकार इंदौर में आईफा अवार्ड के आयोजन के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान करती है। उस सरकार ने 2.32 लाख गरीबों का हक छीन लिया। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कितना भी झूठ बोले लेकिन हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है, लोगों की जिंदगी बदलने का काम कर रही है। लोगों को खोज-खोजकर योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बारे में झूठ फैलाने वालों को जवाब देने की जरूरत है। श्री शर्मा ने प्रदेश के 4.5 हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार जताते हुए हितग्राहियों को बधाई दी।
कई पीढ़ियों के लिए बन रहे हैं प्रधानमंत्री आवासः रामेश्वर शर्मा
फंदा में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पहले की सरकारों ने इंदिरा आवास बनाए थे, लेकिन क्या कहीं आज इंदिरा आवास दिखाई देते हैं? लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो पीएम आवास बनाए हैं वो हरतरफ दिखाई देते हैं और कई पीढ़ियों के लिए हैं। इसकी वजह यह है कि इन्हें ग्राम पंचायत, जनपद, या किसी सरकारी विभाग ने नहीं बनाया, बल्कि हर व्यक्ति खुद अपना मकान बना रहा है।
सतना में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद कुशवाहा,पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र सिंह, सुधा सिंह, पूर्व महापौर ममता पांडेय, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित रहे। भोपाल के फंदा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण जिला अध्यक्ष केदार मंडलोई, नगर निगम अध्यक्ष किसन सूर्यवंशी, गोलू मारण उपस्थित थे।

 

लिखें और कमाएं                                                                           
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment