दिव्यांगो को बाधारहित वातावरण देना हमारा कर्तव्य- संदीप रजक, 

खबर नेशन / Khabar Nation

दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिये संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

जबलपुर: आयुक्त निशक्तजन संदीप रजक की अध्यक्षता में साइटसेवर्स और आयुक्त निशक्तजन के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजन को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए नर्मदा जैक्शन होटल में संभाग स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, दिव्यांगजन की राष्ट्रीय एंबेसेडर अंजली अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव, जेडी हेल्थ डॉ संजय मिश्रा, जेडी सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित, सुनील शर्मा, सिंधिया फाउंडेशन संयोजक अरविंद पाठक, सक्षम प्रांत सचिव पियूष जैन, पवन जैन, साइट सेवर्स स्टेट हेड जयश्री कुमार, डीईओ घनश्याम सोनी, आरपी चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी व सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे।

कार्यशाला में निशक्तजन आयुक्त श्री रजक ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थलों में बाधारहित वातावरण देना हम सबका कर्तव्य है और उनके कल्याण के लिए संवेदनशीलता की भावना हो और उस आधार पर उनके कल्याण व विकास के लिये कार्य हो। जबलपुर में दिव्यांगजनों के हित के लिये अच्छे वातावरण का निर्माण हो और उनके कल्याण के लिये ऐसे कार्य हों जिससे जबलपुर एक आदर्श जिला के रूप में पहचाना जाये सभी लोग अपनी सीमा से आगे बढ़कर निशक्तजन कल्याण पर ध्यान दें और कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो के लिये कई कल्याणकारी योजनायें हैं जिस पर कार्य कर उनके हित में कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने कहा कि शासन ने दिव्यांगों के लिये कई कल्याणकारी योजना बनाए है और वे संचालित हो रहे हैं। साथ ही दिव्यांगजनों के प्रति जन सामान्य की सोच बदली है उनके स्वास्थ्य, शिक्षा व सुविधाओं की सुनिश्चिता की जा रही है। उन्हें उपकरण दिये जा रहे हैं साथ ही उनकी अलग-अलग आवश्यकताओं को देखकर-समझकर उनके कल्याण के लिये सुगमता का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जगह उनके सुगमता व कल्याण के लिये विचार विकसित करने की जरूरत है और ऐसे विचार से उनके कमियों को दूर किया जा सकता है, जो दिव्यांगता के बाधक हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में उनके कल्याण के लिये बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके लिये रेम्प व रैलिंग्स के साथ अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिये जिला प्रशासन प्राथमिकता से कार्य करेगा।

राष्ट्रीय ब्रांड एबेसेडर अंजली अग्रवाल ने अपने प्रेजेंटेशन में विशेष रूप से दिव्यांगजनों की सुगमता, उनकी सुरक्षा, उनमें भरोसा व सामर्थ्य विकसित करने पर जोर देकर इस ओर ध्यान देने को कहा। साथ ही इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। डॉ. जितेन्द्र जामदार ने कहा कि दिव्यांगजनो के कल्याण के लिये सभी शासकीय, अशासकीय संस्थायें मिलजुलकर अच्छे से कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ दिव्यांगजनों के कल्याण के लिये कार्य करने की आवश्यकता है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री दीक्षित ने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिये किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए इस दिशा में और प्रभावी कार्य करने को कहा ताकि दिव्यांगजनों की निशक्तता, सशक्तता के रूप में सामने आये। कार्यशाला के दौरान दिव्यांग एचीवर रजनीश अग्रवाल, देवेन्द्र सोनी व सुदामा ने अपने उपलब्धियों के बारे में बताया।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment