पारंपरिक कलाओं का संरक्षण सराहनीय

खबर नेशन / Khabar Nation 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में किया पौध-रोपण

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पीपल, मौलश्री और हरसिंगार के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ म.प्र. आदिवासी वित्त विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला ने अपने जन्म-दिन पर पौधा-रोपण किया। सुनील बारेला भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहनों ने बांधी राखी

मुख्यमंत्री श्री चौहान को पौध- रोपण के दौरान बेगम्स ऑफ भोपाल, द लेडीज क्लब की सदस्य रखशां जाहिद, वीनू धीर, यासीन अली और अलीना जाहिद ने राखी बांधी और मुख्यमंत्री के साथ पौधे भी लगाए। क्लब की सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा पर्यावरण- संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। स्थानीय कारीगरों और पारंपरिक  कला रूपों को बढ़ावा देने के लिए महिला बाजार, परी बाजार के संचालन में भी बहनों का सहयोग रहता है। भोपाल शहर की पारंपरिक  हस्तकला से  लोगों को अवगत करवाने के प्रयास किए जाते हैं। हेरिटेज ड्राइव और वॉक से नागरिकों को जोड़ने का प्रयास किया जाता है। सांस्कृतिक परंपराओं की जानकारी लोगों को दी जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्लब की बहनों द्वारा पारंपरिक कलाओं के संरक्षण के लिये किया जा रहा कार्य प्रेरक और सराहनीय है।

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment