अधिकारियों को दिया गया ईव्हीएम आपरेट एवं संचालन करने का प्रशिक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है इसी कड़ी में आज 12 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम को आपरेट करने एवं संचालन करने का प्रशिक्षण दिया गया है।
बालाघाट : बुधवार, सितम्बर 13, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
अधिकारियों को दिया गया ईव्हीएम आपरेट एवं संचालन करने का प्रशिक्षण आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है इसी कड़ी में आज 12 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम को आपरेट करने एवं संचालन करने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह सभी अधिकारी विधानसभा चुनाव के दौरान सेक्टर आफिसर का दायित्व संभालेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रणदा एवं अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया की उपस्थिति में प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा अधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण टीम के सदस्य श्री तुरकर एवं उनके सहयोगी द्वारा अधिकारियों को बताया गया कि ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपेट मशीन एवं बैलेट यूनीट को किस तरह से आपस में जोड़ना है। इस दौरान कंट्रोल यूनिट से मतपत्र जारी करना और उसके बाद बैलेट यूनिट से मतदान तथा व्हीव्हीपेट मशीन से चुनाव चिन्ह की पर्ची प्रिंट होने की प्रक्रिया समझाई गयी। इस दौरान बताया गया कि मतदान के दौरान यदि कोई ईव्हीएम काम न करे तो उन्हें किस प्रक्रिया का पालन कर दूसरी ईव्हीएम उपलब्ध कराना है। इस दौरान ईव्हीएम से माकपोल की प्रक्रिया भी समझाई गयी। प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारियों ने भी सवाल जवाब कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कराया।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999