मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने और जनमानस की सेवा संकल्प के साथ भाजपा को बूथ-बूथ पर सशक्त करें कार्यकर्ता- चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग

नरेला विधानसभा के वार्ड 37, 38 और 39 में बूथ विजय संकल्प अभियान की बैठक संपन्न
खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व के मानचित्र पर भारत की अलग पहचान बनी है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी और सर्वस्पर्षी योजनाओं के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए सुचिता एवं कल्याण की राजनीति स्थापित हुई है। यह वकत्वय चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बूथ विजय संकल्प अभियान के दौरान दिया। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37, 38 और 39 में महामाई व स्टेशन मंडल में आयोजित बूथ विजय संकल्प अभियान की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में भाजपा को अपने-अपने बूथों पर विजय श्री दिलाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान महामाई मंडल अध्यक्ष श्री आनंद अग्रवाल, स्टेशन मंडल अध्यक्ष श्री नितिन पाठक, पार्टी पदाधिकारी, बूथ समिति सदस्यों सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
भारत को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने बूथ-बूथ पर लहराये भाजपा का परचम
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। इसका श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है, जो जमीनी स्तर पर पार्टी की विकासशील रिति-निति को जनता के बीच लेकर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन का ध्येय सत्ता के माध्यम से मां भारती को परमवैभव तक पहुंचाना और जनता की सेवा करना है। इसीलिये प्रत्येक कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि भारत को पुनः विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ अपने-अपने बूथ पर भाजपा की विजय पताका लहराने के लिये दृढ़ संकल्पित होकर जनता के बीच कार्य करें।
कार्यकर्ताओं के साथ खेलों का लिया आनंद
मंत्री श्री सारंग की नेतृत्व में नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 37, 38 एवं 39 में बूथ विजय संकल्प अभियान के दौरान कुर्सी रेस, कबड्डी, खोखो सहित विभिन्न प्रकार के खेल पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा बूथ समितियों के साथ मिलकर खेले गये। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सभी खेलों का कार्यकर्ताओं ने भरपूर आनंद लिया।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999