म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ की दाण्डी यात्रा

खबर नेशन / Khabar Nation     

संविदा कर्मचारियों की दाण्डी यात्रा सत्याग्रह में पहुंचे महात्मा गांधी निकाली दाण्डी यात्रा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा संविदा कर्मचारियों को नियमित करो ।                                   

आज म.प्र. के संविदा कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में दाण्डी यात्रा निकालकर सत्याग्रह आंदोलन कर चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया। भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित राज्य शिक्षा केन्द्र पुस्तक भवन से भोपाल के एकत्रित संविदा कर्मचारियों बीच महात्मा गांधी जी की प्रतिकृति के रुप में  मोतीलाल पाण्डेय  जी ने उपस्थित होकर उत्साह वर्धन कर दाण्डी यात्रा सत्याग्रह का आगाज किया, संविदा कर्मचारी सर पर गांधी टोपी और हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर चल रहे थे और संविदा अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में नारे लगा रहे थे कि संविदा कर्मचारियों को नियमित करो, आधा वेतन पूरा काम नहीं चलेगा , काम के लेंगे पूरा दाम आदि नारे लग रहे थे । संविदा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण सहित अन्य माँगों को लेकर 1 अक्टूबर से चरणबद्व आंदोलन का ऐलान कर दिया है , जिसके प्रथम चरण में 1 अक्टूबर को दोपहार 12 बजे से दाण्डीयात्रा सत्याग्रह निकालकर शुरुआत की। म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने बताया कि म.प्र. सरकार को अनेको बार ज्ञापन देने के बाद भी विधिवत् चयन प्रक्रिया के माध्यम् से भर्ती हुये संविदा कर्मचारी आज दिनांक तक नियमित कर्मचारियों से एक चौथाई वेतन पर कार्य कर रहे हैं, उनको कार्य करते हुये 5 से 26 वर्ष हो गये हैं आधे संविदा कर्मचारी अब सेवा निवृत्ति की कगार पर हैं, उसके बावजूद म.प्र. सरकार ने पिछले दरवाजे से नियुक्त हुये पंचायत कर्मियों, गुरूजियों, शिक्षाकर्मियों, मंत्री स्थापना में काम करने वाले कर्मचारियों, जनअभियान परिषद के संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया लेकिन विधिवत् चयन प्रक्रिया के माध्यम् से भर्ती किये गये संविदा कर्मचारी अपने हक और अधिकार से आज भी वंचित हैं, जिससे प्रदेश के एक लाख संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है , वहीं म.प्र. सरकार एक लाख पदों पर नियमित भर्ती करने जा रही है, हमारा म.प्र. सरकार से मांग है कि पहले संविदा कर्मचारियों को नियमित करे उसके बाद नई भर्ती सरकार को करनी चाहिए, सरकार द्वारा 5 जून 2018 को संविदा नियमितीकरण की नीति बनाई गई थी जिसका अभी तक किसी विभाग ने पालन नहीं किया है सारी नस्तियां वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के बीच झूल रही है दूसरी तरफ सरकार ने अभी तक संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के सबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है जिसके कारण संविदा कर्मचारियों ने पूरे प्रदेश में 1 अक्टूबर से दाण्डी यात्रा निकालकर संविदा कर्मचारी चरणबद्व आंदोलन प्रारंभ कर दिया है । आज के आंदोलन में प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें मनोज सक्सेना, अजय शर्मा, संतोष साहू, अशोक माछीवाल, योगेश डोके, संतोष मालवीय, अवधेश दीक्षित, नाहिद जहाँ, प्रियंका जैन, राजेश सकरगाये, शकील अहमद, नीलेश सिटोके, दिनेश कुशवाह, आदि उपस्थित थे।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि यह आंदोलन हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि म.प्र.सरकार ने  पिछले दरवाजे से नियुक्ति पाने वाले इतने कर्मचारियों को -को नियिमत किया गया वो इस प्रकार है ,लेकिन हमें नहीं किया जिसके कारण आंदोलन कर रहे हैं

(1) पंचायत कर्मी का आदेश क्र. एफ-2-5/22/प-1/08 भोपाल दिनांक 4 सितम्बर 2008 ंसलग्न है जिसमें पंचायत कर्मी जिनकी नियुक्ति संविदा आधार पर की गई थी । इन पंचायत कर्मियों की भर्ती का कोई विधिवत् पैमाना, लिखित परीक्षा आदि नहीं ली गई थी, पंचायत के स्तर पर सरपंचों, ग्राम समुदायों के माध्यम् से भर्ती की गई थी के सबंध में स्पष्ट तौर पर उल्लेख करना उचित होगा कि इनकी भर्ती पूरी तरह से बैकडोर इन्ट्री थी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समसख्ंयक आदेश क्र. एफ-2-5/22/प-1/08 भोपाल दिनांक 4 सितम्बर 2008 के माध्यम् से नियमित करते हुये नियमित वेतनमान दे दिया गया।

(2) म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन का आदेश क्र. एफ-44-6/2014/20-2 दिनांक 10.02.2014 संलग्न है जिसमें राज्य शिक्षा केन्द्र राजीव गांधी शिक्षा मिशन की शिक्षा ग्यांरटी योजना में कार्यरत गुरूजियों जिनकी नियुक्ति ग्राम समुदाय, संरपचों के माध्यम् से की गई थी जो कि व्यापम द्वारा विभागीय परीक्षा भी अनुत्तीर्ण (फेल) हेा गये थे को बिना किसी परीक्षा के संविदा शिक्षक बनाने के आदेश जारी कर दिये गये थे और यही संविदा शिक्षक तीन वर्ष बाद सहायक अध्यापक संवयिलन होकर नियमित हो जाते हैं जिन्हें नियमित वेतनमान और भत्ते प्रदान किये जाते हैं ।

(3) मंत्री पदस्थापना में पदस्थ कर्मचारी जो कि बिना किसी मापदण्ड के मंत्री पदस्थापना में रख लिये जाते थे उनको भी म.प्र. शासन वल्लभ भवन में नियमित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

(4) म.प्र. जनअभियान परिषद में कार्य करने वाले संविदा कर्मचारी जिनको की राजनैतिक संपर्को के  आधार पर नियुक्ति दी की गई थी उनको दिनांक 1 सितम्बर 2018 को गजट नोटिफिकेशन कर संविदा के पदों को नियमित पदों में परिवर्तन कर नियमित कर दिया गया ।

(5) शिक्षा कर्मी जिनकी निुयक्ति पांच सौ रूपये में भाई - भतीजा वाद के आधार पर भर्ती की गई थी उनको शिक्षक बना दिया गया ।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment