मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को समर्पित रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पहली सांझ

खबर नेशन / Khabar Nation 

सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक-नाद में 140 कलाकार ने दी प्रस्तुतियाँ

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की पहली सांझ मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को समर्पित रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखा।

संस्कृति विभाग द्वारा नक्षत्र गार्डन इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की पहली संध्या पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। मोहिनिअट्टम, भरतनाट्यम, कथक एवं जनजाति कलाकारों ने सहभागिता करते हुए 40 मिनट के "लोक-नाद "की प्रस्तुति दी। लोक-नाद के जरिये लगभग 140 कलाकारों के दल ने मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को बेहतर एवं आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में दिखाया गया कि मध्यप्रदेश की सुबह भगवान श्री महाकाल की आरती से शुरू होती है और सांझ माँ नर्मदा की आरती के साथ ढलती है। स्तुति का उपस्थितजन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

प्रमुख सचिव संस्कृति शिव शेखर शुक्ला, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर इलैया राजा टी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कलाकार, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स ने प्रस्तुति का आनंद लिया।

 

लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment