ईवीएम कमिश्निंग का हुआ प्रशिक्षण

शहडोल : सोमवार, सितम्बर 25, 2023
खबर नेशन/ Khabar Nation
शहडोल 24 सितंबर 2023- आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले के सभी आईटीआई कॉलेजो के ट्रेनिंग ऑफिसर का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोमोनुस टोप्पो के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री पीके सालवार एवं श्री अनिल श्रीवास्तव ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम कमिश्निंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ईवीएम कमिश्निंग का डेमोंसट्रेशन भी किया गया। प्रशिक्षण में आईटीआई के ट्रेनिंग ऑफिसर के साथ निर्वाचन सुपरवाइजर श्री संजय खरे, ईवीएम सहायक नोडल अधिकारी श्री जीके पांडे सहित अन्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
सबसे बड़ा सर्वे :
मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?
जवाब देगी जनता
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।
जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?
कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री?
जनता फैसला करेगी।
हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
धन्यवाद
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999